Thursday, January 22, 2026
HomeUncategorizedफेस्टिव सीजन में महंगाई का झटका, महंगा हुआ दूध

फेस्टिव सीजन में महंगाई का झटका, महंगा हुआ दूध

नई दिल्ली। इस समय एक तरफ जहां पूरे देश में त्योहारों की खुशी मनाई जा रही है, वहीं दूसरी तरफ इस फेस्टिव सीजन पर आम लोगों को महंगाई का एक और झटका लगा है। जानकारी के अनुसार अमूल ने दूध की कीमतों में 2 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। दिल्ली में अब एक लीटर फुल क्रीम दूध की कीमत बढक़र 63 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

आज हुई कीमतों में बढ़त अप्रत्याशित रही हैं। सुबह लोगों को बढ़ी हुई दरों पर दूध मिला है। हालांकि गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। फिलहाल बाजार में फुल क्रीम दूध 2 रुपये महंगा हो गया है और नई दरें 61 रुपये से बढक़र 63 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई हैं।

बता दें कि इससे पहले अगस्त में अमूल और मदरडेयरी ने दूध की कीमत 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाई थीं, वहीं मार्च में भी दूध के दाम बढ़ा दिए गए थे। पिछले दोनो बार फेडरेशन ने कहा था कि किसानों की दूध उत्पादन की लागत लगातार बढ़ रही है जिससे उनकी आय घटी है। किसानों को राहत देने के लिए ही दूध के दामों में बढ़त की गई है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES