Tuesday, July 8, 2025
HomeUncategorizedविदेश में बढ़ाया भारत का मान, सात वर्षीय छात्रा ने जीता पीएम...

विदेश में बढ़ाया भारत का मान, सात वर्षीय छात्रा ने जीता पीएम प्वॉइंट्स ऑफ लाइट पुरस्कार

लंदन। भारतीय मूल की सात वर्षीय लडक़ी मोक्षा रॉय को तीन साल की उम्र से बच्चों के लिए धन जुटाने सहित कई अन्य पहलों के लिए स्वेच्छा से काम करने को ब्रिटिश प्रधान मंत्री प्वॉइंट्स ऑफ लाइट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। पिछले सप्ताह ब्रिटिश उपप्रधान मंत्री ओलिवर डाउडेन से पुरस्कार प्राप्त करने वाली मोक्षा रॉय ने माइक्रोप्लास्टिक प्रदूषण के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) पहल के लिए स्वेच्छा से अपनी यात्रा शुरू की।

इस पहल का कैंटरबरी के आर्कबिशप और संयुक्त राष्ट्र टास्क फोर्स ने समर्थन किया। इससे मोक्षा रॉय को तीन साल की उम्र में दुनिया की सबसे कम उम्र की स्थिरता वकील होने का गौरव प्राप्त हुआ। मोक्षा ने कहा, मैं प्वॉइंट्स ऑफ लाइट पुरस्कार पाकर बहुत खुश हूं। मुझे उम्मीद है कि बच्चों और वयस्कों दोनों को यह समझ आ जाएगा कि ग्रह और इसके लोगों की देखभाल करना और रोजमर्रा की जिंदगी में छोटे-छोटे बदलाव करना सिर्फ कुछ लोगों के लिए नहीं होना चाहिए।

यह बिल्कुल हमारे दांतों को ब्रश करने जैसा है। हम अपने दांतों की देखभाल और दर्द से बचने के लिए ब्रश करते हैं, इसी तरह हम किसी और के लिए नहीं, बल्कि सिर्फ अपने सुरक्षित रहने के लिए ग्रह की देखभाल कर सकते हैं। मोक्षा यूके में अपने स्कूल के माध्यम से युवाओं को और रेडियो, प्रेस और ऑनलाइन प्लेटफार्मों के माध्यम से दुनिया भर के हजारों बच्चों को स्थिरता के बारे में शिक्षित करना जारी रखे है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES