Sunday, December 29, 2024
HomeUncategorizedबीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स की बैठक में भारत ने ड्रोन घुसपैठ और...

बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स की बैठक में भारत ने ड्रोन घुसपैठ और तस्करी का मुद्दा उठाया

पंजाब। डेरा बाबा नानक में करतारपुर कॉरिडोर के गेट पर स्थित जीरो लाइन पर बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) अधिकारियों और पाक रेंजर्स के बीच अहम बैठक हुई। इसमें बीएसएफ सेक्टर गुरदासपुर के डीआईजी प्रभाकर जोशी और पाकिस्तान के चिनाब रेंजर्स के ब्रिगेडियर शाहिद अयूब ने कई मुद्दों पर अहम बातचीत की। बैठक में भारत ने सीमा पार से बढ़ रही ड्रोन की घुसपैठ व नशा तस्करी पर अंकुश लगाने का मामला पाकिस्तान रेंजर्स के सामने उठाया और कड़े कदम उठाने को कहा।

डीआईजी प्रभाकर जोशी ने कहा कि इस बैठक में बीएसएफ ने पाकिस्तान के चिनाब रेंजर्स के ब्रिगेडियर को हाल ही में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन से तस्करी और ड्रोन की घुसपैठ से अवगत कराया है। उन्होंने बताया कि हाल ही के दिनों में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और ड्रग्स की तस्करी की घटनाओं को वहां बैठे असामाजिक तत्वों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है। इस कारण यह बैठक बुलाई गई थी। इस मौके पर विभिन्न बटालियनों के अधिकारियों ने सीमा का दौरा भी किया। पाकिस्तानी रेंजर्स को पाकिस्तानी से आने वाले ड्रोन और ड्रग तस्करी के बारे में भी सूचित किया गया।

उधर, पाकिस्तान के चिनाब रेंजर्स के ब्रिगेडियर शाहिद अजूब ने बीएसएफ के डीआईजी और सभी कमांडेंट को आश्वासन दिया कि वे सीमा पर पहरे को और कड़ा करेंगे। किसी भी शरारती तत्व को सीमा के माध्यम से कोई गलत काम नहीं करने दिया जाएगा और कड़े कदम उठाएंगे। पाकिस्तान रेंजर्स के बीच शांतिपूर्ण बैठक के दौरान बीएसएफ ने पाक ब्रिगेडियर, रेंजर्स और पाक कमांडरों को चाय, सेब और आम भेंट किए।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES