Wednesday, February 12, 2025
HomeUncategorizedअमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की टिप्पणी पर भारत ने दिया करारा...

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की टिप्पणी पर भारत ने दिया करारा जवाब 

भारत ने उपासना स्थलों पर हमले बढ़ने वाली अमेरिकी टिप्पणी पर करारा जवाब दिया है। गुरुवार को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा था कि भारत में बीते साल उपासना स्थलों और धार्मिक अल्पसंख्यकों पर हमले होते रहे और इनमें इजाफा हुआ है। अब इस पर भारत ने करारा जवाब दिया है और अमेरिका को अपने गिरेबां में झांकने की नसीहत दी है। भारत ने अमेरिका से कहा है कि उसे अपने यहां गन कल्चर, जातीय और नस्लीय आधार पर हिंसा पर लगाम कसनी चाहिए।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा है कि हमने अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिकी विदेश विभाग 2021 की रिपोर्ट जारी करने और वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारियों द्वारा गलत सूचित टिप्पणियों को नोट किया है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अंतरराष्ट्रीय संबंधों में वोट बैंक की राजनीति की जा रही है। हम आग्रह करेंगे कि प्रेरित इनपुट और पक्षपातपूर्ण विचारों के आधार पर आकलन से बचा जाए। बागची ने आगे कहा कि भारत एक स्वाभाविक रूप से बहुलवादी समाज के रूप में धार्मिक स्वतंत्रता और मानवाधिकारों को महत्व देता है। अमेरिका के साथ हमारी चर्चा में, हमने नस्लीय और जातीय रूप से प्रेरित हमलों, घृणा अपराधों और बंदूक हिंसा सहित वहां चिंता के मुद्दों को नियमित रूप से उजागर किया है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES