Tuesday, March 25, 2025
HomeUncategorizedउत्तर प्रदेश में रोडवेज क्रमिकों का बढ़ा महंगाई भत्ता, कर्मचारी संघ ने...

उत्तर प्रदेश में रोडवेज क्रमिकों का बढ़ा महंगाई भत्ता, कर्मचारी संघ ने जताई खुशी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश रोड़वेज कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राकेश सिंह और प्रतिनिधि मण्डल ने महंगाई भत्ते सहित कई मांगों पर पिछले दिनों परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से मुलाकात कर समस्याओं के समाधान की मांग रखी थी। इस पर आज परिवहन मंत्री की पहल पर रोड़वेज कार्मिकों को 11 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिये जाने पर मुहर लगा दी गई। अब परिवहन कार्मिकों को 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता प्राप्त होगा।

इससे निगम के 18000 कार्मिकों को लाभ मिलेगा। संघ के अध्यक्ष राकेश सिंह ने इसके लिए परिवहन मंत्री, प्रमुख सचिव, प्रबंध निदेशक का आभार जतातेे हुए संघ द्वारा प्रस्तुत की गई अन्य जायज मांगों पर शीघ्र निर्णय लिये जाने की मांग की है।  राकेश सिंह ने बताया कि 15 मार्च 2023 को एंपावर्ड कमेटी की बैठक में अपर प्रबंध निदेशक श्रीमती अन्नपूर्णा गर्ग एवं वित्त नियंत्रक संजय सिंह उपस्थित में 11 प्रतिशत महंगाई भत्ता परिवहन निगम कर्मियों को देने का निर्णय लिया गया।

अब कुल महंगाई भत्ता निगम कर्मियों को 28 प्रतिशत मिलेगा। उन्होंने बताया कि अभी भी राज्य कर्मचारियों से परिवहन निगम कर्मचारी महंगाई भत्ते में काफी पीछे हैं। इसके लिए 10 प्रतिशत  महंगाई भत्ता का प्रस्ताव बोर्ड से पास कराके शासन को भेजा गया है। उस पर फैसला होना बाकी है। उन्होने बताया कि बैठक के दौरान परिवहन मंत्री ने परिवहन निगम के संविदा कर्मियों को 2001 से नियमितीकरण के लिए भी आश्वस्त किया गया था। जिसका आदेश अभी तक निर्गत नहीं हुआ है। परिवहन निगम के ऊपर पडऩे वाला टैक्स जो कि लगभग प्राइवेट ऑपरेटर से 6 गुना ज्यादा है। उसकी भी बराबरी के लिए मुख्यमंत्री को पत्र दिया गया है। उस पर जल्द ही इस पर भी कार्यवाही की अपेक्षा संघ द्वारा की जा रही है

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES