Wednesday, April 23, 2025
Homeउत्तराखंडचार धाम यात्रा के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, हॉल्टिंग एरिया व...

चार धाम यात्रा के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, हॉल्टिंग एरिया व रूट डायवर्जन जैसे बिषय ध्यान में रखें – राजीव स्वरूप

पौड़ी गढ़वाल (हि. डिस्कवर)

पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र  राजीव स्वरूप ने परिक्षेत्रीय कार्यालय पौड़ी में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आगामी चार धाम यात्रा के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, हॉल्टिंग एरिया व रूट डायवर्जन आदि के सम्बन्ध में चर्चा कर सभी जनपदों के सभी पुलिस अधिकारी आपसी समन्वय व सूझबूझ से यातायत प्लान को जारी करें। साथ ही उन्होंने सुव्यवस्थित ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के साथ ही सड़क सुरक्षा हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि हॉल्टिंग एरिया में मूलभूत सुविधाएं जैसे पानी, शौचालय, लाईट का ध्यान रखा जाए। जहां जहां पर इस प्रकार की व्यवस्थाएं पूरी नहीं हुई है उन जगहों पर सुविधा पूरी की जाए।

उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा में लगने वाले फोर्स को भली भांति ब्रीफ कर 25.04.2025 से ड्यूटियां लगानी सुनिश्चित की जाए। जाम से निजात दिलाने के लिए यातायात को सुव्यवस्थित एवं सुदृढ़ ट्रैफिक प्लान बनाया जाए। साथ ही टैक्सी/बस यूनियन के सदस्यों के साथ गोष्ठी आयोजित कर उन्हें ट्रैफिक प्लान के बारे में बताकर यातायात नियमों का पालन करने हेतु भी प्रेरित किया जाए।

उन्होंने कहा कि सड़क मार्ग पर जगह- जगह वाहन चालकों और तीर्थयात्रियों को यहां की सड़कों, अंधे मोड और डेंजर जोन से भी रूबरू करने हेतु साइन बोर्डो को तुरंत सड़कों पर लगाए जाए। यात्रा सीजन के दृष्टिगत आपदा उपकरणों को अभी से तैयारी की हालत में रखने तथा आपदा के कारण मुख्य सड़क मार्ग बन्द हो जाने पर वैकल्पिक मार्गों के बारे में जानकारी रखने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भी यात्रा मार्ग,मौसम, धामों में भीड़ की स्थिति आदि जानकारी से भी आमजन व पर्यटकों को लगातार अवगत कराया जाए।

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी  लोकेश्वर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल श्री जोधराम जोशी, अपर पुलिस अधीक्षक संचार  अनूप काला, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार श्रीमती निहारिका सेमवाल, क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी त्रिवेन्द्र सिंह राणा, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन  तुषार बोरा सहित थानों के थाना प्रभारी मौजूद रहे।

 

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES