देहरादून (हि. डिस्कवर)
उत्तराखंड में मौसम के करवट बदलते ही पर्वतीय इलाको में बर्फबारी शुरू हो गयी। सुबह तक मौसम ठीक रहा, लेकिन देर शाम पहाड़ों में बर्फबारी होने लगी। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री समेत हेमकुंड साहिब, औली में देर शाम बर्फबारी शुरू हो गई।
पौड़ी में भी शांयकाल लगभग 4 बजे से बर्फ के फोये पड़ने शुरू हुए लेकिन बर्फ ज्यादा देर टिकी नहीं। अनुमान लगाया जा रहा है कि मौसम अगर ऐसे ही सर्द रहा तो आज या कल में पर्वतीय क्षेत्रों के ऊंचाई वाले भागों में बर्फ गिरने की संभावना है।

