◆ सरकारी दफ्तरों में शाम 5 बजे के बाद जमती है शराब की महफ़िल,डीएम ने लगाई विभागों को फटकार।
◆ विधायक ने डीएम से इस संबंध में सभी विभागों में परिपत्र जारी करने को कहा।
पौड़ी गढवाल (हि. डिस्कवर)
(फ़ाइल फोटो)
जिले में कई सरकारी दफ्तरों में कर्मचारियों द्वारा शराब पीकर माहौल बिगाड़ने के कई मामले सामने आए है। यही नहीं बल्कि कर्मचारियों पर यह भी आरोप है कि बेपरवाह कर्मचारी दफ्तरों में अक्सर कई बार जुआं व ताश भी खेलते दिखाई देते हैं। पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी से लोगों ने सरकारी दफ्तरों में शराब पीने तथा जुआं व ताश खेले जाने की शिकायत की है।
विधायक पोरी ने कहा कि जिला मुख्यालय पौड़ी के कई विभागों के कर्मचारियों द्वारा गैर जिम्मेदार कार्य किये जा रहे हैं। विधायक ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली है कि कई कर्मचारी आफिस टाइम शाम 5 बजे के बाद कार्यालयों में अनैतिक कार्य करते हैं। ये कर्मचारी बिना किसी रोकटोक के कार्यालयों में शराब पीकर जुआ खेलते हैं, जो कि कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन है।
उन्होंने कहा कि अब कोई भी कर्मचारी 5 बजे बाद आफिस में नहीं रहेगा। केवल जरूरी काम करने वाला कर्मचारी ही कार्यालय में मौजूद रहेगा। इसके अलावा वह भी अगर शराब या ताश खेलता दिखाई दिया तो कर्मचारी आचरण नियमावली का सीधा उल्लंघन माना जाएगा व दंडात्मक कार्रवाई अमल में लायी जाएगी। विधायक ने डीएम से इस संबंध में सभी विभागों में प्रपत्र जारी करने को कहा है। वहीं डीएम डा. वियज कुमार जोगदंडे ने सभी विभागों को इस बाबत कठोर आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई कर्मचारी ऐसी गतिविधियों में लिप्त पाया गया तो उस पर सस्पेंड कर कर्मचारी आचरण नियमावली के तहत कठोर कार्यवाही की जाएगी। पौड़ी विधायक के आदेशों के बाद डीएम ने सभी विभागों को यह सर्कुलर जारी कर दिया है।
आदेश पारित होते ही विभागों हड़कम मचा हुआ है।