Thursday, December 5, 2024
HomeUncategorizedमध्य प्रदेश में पांचवी और आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम...

मध्य प्रदेश में पांचवी और आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम आज होगा जारी, इस वेबसाइट पर देख सकेंगे रिजल्ट

मध्य प्रदेश। पांचवी और आठवीं कक्षा के चार लाख से ज्यादा विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम आज यानि सोमवार को जारी होने वाला है। कक्षा पांचवीं और आठवीं की वार्षिक परीक्षाओं का परिणाम कुछ ही देर में जारी होगा। राज्य मंत्री स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) व सामान्य प्रशासन विभाग इंदर सिंह परमार दोपहर 12:30 बजे रिजल्ट जारी करेंगे।  इसके लिए राज्य शिक्षा केन्द्र ने राजधानी भोपाल स्थित महर्षि पंतजलि संस्कृत संस्थान के सभागार में उद्घोषणा कार्यक्रम आयोजित किया है।

छात्र-छात्राएं एमपी बोर्ड रिजल्ट ऑनलाइन एक बजे से देख सकेंगे। यह रिजल्ट वेबसाइट rskmp.in, mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर देख सकेंगे। छात्र-छात्राओं को रिजल्ट देखने के लिए संबंधित लिंक पर अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा।

चार लाख से ज्यादा विद्यार्थियों का परिणाम होगा जारी
पांचवीं, आठवीं की परीक्षा में इस साल प्रदेश भर से चार लाख 73 हजार छात्र शामिल हुए हैं। इसके लिए 12,364 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। वहीं भोपाल में 143 केन्द्र बनाए गए थे। इसमें शासकीय, अशासकीय विद्यालयों एवं मदरसों में पढ़ने वाले भोपाल के लगभग 67,932 विद्यार्थी शामिल हुए थे।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES