Sunday, September 8, 2024
Homeउत्तराखंड'ब्लॉसम्स 2019' में अलाफिआ फलाह को मिस फ्रेशर, विजयता शर्मा को...

‘ब्लॉसम्स 2019’ में अलाफिआ फलाह को मिस फ्रेशर, विजयता शर्मा को मिस डीवा एवं अनन्या मदान को मिस फंटॅस्ट फिएस्टा के अवार्ड से नवाजा गया।

ऋषिकेश 9 दिसम्बर 2019 (हि. डिस्कवर) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश के अंतर्गत कॉलेज ऑफ नर्सिंग में नर्सिंग प्रथम वर्ष बी.एस.सी. (हॉनर्स ) की छात्राओं की फ्रेशर्स पार्टी ‘ ब्लॉसम्स 2019’ का आयोजन किया गया। समारोह में मिस फ्रेशर्स इवेंट के अंतर्गत अलाफिआ फलाह को मिस फ्रेशर, विजयता शर्मा को मिस डीवा एवं अनन्या मदान को मिस फंटॅस्ट फिएस्टा के अवार्ड से नवाजा गया।

एम्स ऋषिकेश ​स्थित कॉलेज ऑफ नर्सिंग में आयोजित फ्रेशर्स पार्टी में संस्थान के निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने कहा कि वर्तमान समय में देश-दुनिया को ग्रेजुएट नर्सेज के साथ – साथ नर्सिंग स्किल्स की नितांत जरुरत है। उन्होंने कहा कि संस्थान देश ही नहीं दुनिया को अपने हुनर में दक्ष नर्सेस उपलब्ध कराने की दिशा में तेजी से अग्रसर है। एम्स निदेशक पद्मश्री प्रो. रवि कांत ने कहा कि संस्थान में मरीजों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। साथ ही साथ संस्थान आधुनिकतम सुविधाओं के विस्तारीकरण की दिशा में तेजी से कार्य कर रहा है,जिससे मरीजों को उपचार के लिए अन्यत्र अस्पतालों की ओर रुख नहीं करना पड़े।

उन्होंने छात्राओं को बी.एस.सी. (हॉनर्स ) नर्सिंग प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए हार्दिक बधाई दी और नर्सिंग में कॅरियर बनाने की उनकी सोच को सराहनीय कदम बताया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डीन एलुमनाई व आईबीसीसी की प्रमुख प्रोफेसर बीना रवि ने छात्राओं को बी.एस.सी. (हॉनर्स) नर्सिंग प्रथम वर्ष में एडमिशन के लिए शुभकामनाएं दी व वर्तमान में नर्सिंग के क्षेत्र में कॅरियर की आवश्यकता पर विस्तृत प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में कॉलेज ऑफ नर्सिंग के प्राचार्य प्रोफेसर सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि हम ऐसी ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट नर्सेज को प्रशिक्षित कर रहे हैं जो हेड, हार्ट एवं हैंड्स अर्थात (हेड- क्रिटिकल थिंकिंग, हार्ट -केयरिंग एवं हैंड्स -स्किल्ड ) पर आधारित हो। उन्होंने बी.एस.सी. (हॉनर्स ) नर्सिंग प्रथम वर्ष की छात्राओं को नर्सिंग कॅरियर चुनने के निर्णय की प्रशंसा की व उन्हें इस दिशा में सफलता के लिए अग्रिम बधाई दी।

इस अवसर पर बी.एस.सी. (हॉनर्स ) नर्सिंग की छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर डीन एलुमनाई प्रो. बीना रवि व प्राचार्य नर्सिंंग प्रो. सुरेश कुमार शर्मा ने मेधावी छात्राओं को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया I इस अवसर पर मिस फ्रेशर्स इवेंट के अंतर्गत अलाफिआ फलाह को मिस फ्रेशर, विजयता शर्मा को मिस डीवा एवं अनन्या मदान को मिस फंटॅस्ट फिएस्टा के अवार्ड से नवाजा गया I
कार्यक्रम में नर्सिंग कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर डा. वसंता कल्याणी, असिस्टेंट प्रोफेसर प्रसुन्ना जेली, डा. राजेश कुमार, जेवियर,मलार कोडी ,रूपिंदर देओल ,डा. राकेश शर्मा, मनीष शर्मा,राजराजेश्वरी, रुचिका रानी ,राखी मिश्रा के अलावा नर्सिंग ट्यूटर मौजूद थे।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES

ADVERTISEMENT