Friday, October 18, 2024
Homeउत्तराखंडदेश की सीमाओं की रक्षा करने में वीर सैनिकों की अहम भूमिका:...

देश की सीमाओं की रक्षा करने में वीर सैनिकों की अहम भूमिका: ऋतु खण्डूरी

* वीर शहीदों के परिवारों को किया सम्मानित
देश के वीर शहीदों के बलिदान से युवा पीढ़ी को लेना चाहिए प्ररेणा: स्वामी कैलाशानंद

हरिद्वार,18 अक्टूबर 2024 (हि. डिस्कवर)।

आश्रय सोसायटी द्वारा नीलधारा तट स्थित सिद्धपीठ श्रीदक्षिण काली मंदिर हरिद्वार में निंरजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज जी के आशीर्वचन की अध्यक्षता में आयोजित द्वितीय वर्ष नवरात्रि डांडिया का शुभारंभ दक्षिण मा काली मंदिर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां आदिशक्ति के समक्ष आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी, पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मोर्या, विधानसभा अध्यक्ष रीतू खण्डूरी, आश्रय सोसायटी की अध्यक्ष शिवानी पांडेय, स्वामी ललितानंद महाराज ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन महिलाओं और कौशिक आर्ट एंड क्रिएशन के बच्चियों की टीम ने गणेश वंदना प्रस्तुत करके किया।

इस दौरान निंरजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज ने कहा कि परम्पराआंे के अनुरूप अपने जीवन को संस्कार संस्कृति में विद्यमान करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी का मार्ग दर्शन जरूरी है। सनातन संस्कृति का प्रचार प्रसार वृह्द स्तर पर किया जाना चाहिए। भारत पर्वों की भूमि है। उन्होंने कहा कि आश्रय सोसायटी के माध्यम से शहीदों के परिवारों को सम्मानित करने यह निर्णय प्रसंशनीय है। उन्होंने कहा कि देश वीर सैनिकों द्वारा सीमाओं की रक्षा एवं देश रक्षा सुरक्षा में वीर शहीद सैनिकों के बलिदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। उन वीर शहीद के परिवारों को उचित सम्मान मिलना चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष रितू खण्डूडी ने कहा कि धन्य वह परिवार जो कि देश सेवा में अपने बेटा-बेटियों को सीमाओं की रक्षा करने के लिये तैयार करते है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड का इतिहास बलिदानों का इतिहास है। देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों के बलिदानों को व्यथ नहीं जाने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि सीमाओं की रक्षा करने में सिपाही 24 घंटे अपनी सेवाएं देते है। देशवासी चैन की नींद सोते है। लेकिन हमारा सिपाही देश की सीमाओं की रक्षा में लगा रहता है। उन्हों ने वीर शहीद परिवारों को सम्मान दिये जाने की प्रंसशा की।

अति विशिष्ट अतिथि श्रीमति बेबी रानी मौर्या ने कहा कि वीर शहीदों के बलिदानों से प्रेरणा लेनी चाहिए। देश सेवा का जजबा प्रत्येक देशवासी में हो। वीर शहीदों के जीवन दर्शन से हमें देश सेवा सीख मिलती है। उन्होंने कहा कि देश के वीर बलिदानियों के परिवारों को उचित सम्मान मिलना चाहिए।

महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद महाराज ने कहा कि देशभक्ति का जजबा परिवारों के द्वारा ही पैदा किया जाता है। उन्होंने कहा कि देश की एकता अखण्डता के लिये सभी को मिलजुल कर प्रयास करना चाहिए। संत समाज सदैव देश भक्ति के लिये युवा पीढ़ी को जाग्रत करता रहा है।

आश्रय सोसायटी की अध्यक्ष शिवानी पांडेय ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। देश के प्रति समर्पित भावना रखनी चाहिए। देश के वीर शहीदों के परिवारों को जितना सम्मान दिया जाये उतना कम है।

इस दौरान वीर शहीदों को नमन भी किया गया। इस अवसर पर गंगासभा अध्यक्ष नीतिन गौतम, पूर्व मेयर अनिता मंमगई ऋषिकेश, कपिल शर्मा, महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, दिव्या रावत, संजय जैन ,श्रेया चतुर्वेदी, अवंतिका पांडेय, रिया ,स्वामी अवंतिकानंद ब्रहम्चारी, कृष्णानन्द भ्रमचारी,गरिमा जैन, शुभजीत कौर, पुनीत शर्मा, रवि शर्मा, अनन्त जैमिनी, अनुराग वाजपई, नीरा, उदित घिल्डियाल सहित समस्त सदस्य मौजूद आदि उपस्थित रहे।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES