Friday, August 22, 2025
Homeउत्तराखंडमुख्यमंत्री के निर्देश पर सूचना निदेशालय में मीडियाकर्मियों का टीकाकरण।सचिवालय में...

मुख्यमंत्री के निर्देश पर सूचना निदेशालय में मीडियाकर्मियों का टीकाकरण।सचिवालय में चल रहे कोविड टीकाकरण कैम्प का मुआयना।

●मीडियाकर्मियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के उद्देश्य से सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक हुआ कोविड टीकाकरण।

●18 से 44 वर्ष और 45 से ऊपर दोनों वर्गों के लिए वैक्सीनेशन का अभियान चलाया।

●पत्रकारों ने इस निर्णय के लिए राज्य सरकार और मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत का आभार माना।

देहरादून (हि. डिस्कवर)।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देश पर आज सूचना एवं लोकसंपर्क विभाग के कार्यालय में सभी मीडियाकर्मियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के उद्देश्य से कोविड टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री के निर्देश पर महानिदेशक सूचना रणबीर सिंह चौहान द्वारा पत्रकारों के टीकाकरण के लिये सूचना निदेशालय में आवश्यक व्यवस्थाएं कराई गईं।

अपर निदेशक सूचना डॉ अनिल चंदोला टीकाकरण के दौरान मौके पर मौजूद रहे और टीकाकरण का सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित कराया।

सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित इस कोविड टीकाकरण कैम्प में बड़ी संख्या में पत्रकारों ने हिस्सा लेकर वैक्सीन लगवाई।

इस कैंप में सभी मीडियाकर्मियों को “कोवैक्सीन” लगाई गई। 18 से 44 वर्ष और 45 से ऊपर दोनों वर्गों के लिए वैक्सीनेशन का अभियान चलाया। वैक्सीनेशन के पश्चात सभी पत्रकारों को 45 मिनट आॅब्जर्वेशन के लिए रखा गया।

पत्रकारों को आधार कार्ड और उनके कार्यालय के आईडी कार्ड के आधार पर वैक्सीन लगाई गई। राज्य सरकार के इस निर्णय से सभी मीडियाकर्मी काफी प्रसन्न नजर आए।

सभी ने मीडियाकर्मियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के उद्देश्य से कोविड टीकाकरण कैम्प के आयोजन के निर्णय के लिए राज्य सरकार और मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत का आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सचिवालय में चल रहे कोविड टीकाकरण कैम्प का मुआयना किया। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों का उत्साहवर्धन किया, इसके अलावा मुख्यमंत्री ने टीकाकरण करने आए सचिवालय कर्मियों के परिजनों से बात चीत भी की। सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी ने सचिवालय में टीकाकरण कैम्प के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES