Monday, July 14, 2025
Homeउत्तराखंडपंजाब कांग्रेस में फिर भारी असन्तोष। चार कैबिनेट मंत्री, तीन विधायक पंजाब...

पंजाब कांग्रेस में फिर भारी असन्तोष। चार कैबिनेट मंत्री, तीन विधायक पंजाब प्रभारी हरीश रावत से मिलने देहरादून पहुंचे।

देहरादून (हि. डिस्कवर)

जब से पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू ने बतौर प्रदेश अध्यक्ष कुर्सी सम्भाली है तभी से पंजाब कांग्रेस में भारी असन्तोष चल रहा है। आये दिन कोई न कोई घमासान चलता ही रहता है।

अब यह बगावत इस कदर बढ़ चुकी है कि पंजाब से चार कैबिनेट मंत्री व तीन विधायक इसी बगावत के चलते देहरादून पहुंच गए हैं। देहरादून पहुंचने पर उन्होंने पंजाब प्रदेश प्रभारी हरीश रावत के साथ लगभग 3 घंटे तक पंजाब में फैले पार्टी असन्तोष पर बैठक की। सूत्रों के अनुसार बैठक में एक साथ कई मुद्दों पर बात हुई। हरीश रावत ने बताया कि, चार मंत्री और तीन विधायक जो देहरादून पहुंचे उन्होंने अपनी चिंताएं सामने रखी। उनके समाधान के लिए उन्हें आवश्वस्त किया गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान में कांग्रेस पार्टी के पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने यह भी बताया कि, जो मंत्री और विधायक देहरादून पहुंचे, उन्हें पार्टी पर पूरा भरोसा है और पार्टी जो भी निर्णय लेगी वह उन्हें स्वीकार्य होगा। जिस तरह से उन्होंने अपनी बात रखी इससे साफ होता है कि, पार्टी का जो ढांचा है, वह उसी तरह से काम करना चाहते हैं।

हरीश रावत ने मामले को संभालते हुए कहा कि, जो भी मंत्री और विधायक यहां पहुंचे वो सभी दिल से कांग्रेसी हैं, और वह जानते हैं कि, उनकी किस बात से पार्टी को फायदा और किस बात से पार्टी को नुकसान होता है।

उन्होंने बताया कि, वह एक-दो दिन में दिल्ली भी जाएंगे। क्योंकि जिस तरह की परिस्थिति है, ऐसे में पार्टी के सीनियर लीडर के सामने पूरी स्थिति को रखना जरूरी है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार को कोई भी खतरा नहीं है और मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ही रहेंगे। पार्टी कोई भी क्यों न हो,  पार्टी के अंदर मतभेद चलते ही रहते हैं जिनका निराकरण भी उसी हिसाब से किया जाता है।

ज्ञात हो कि नवजोत सिंह सिद्दू के करीबी सलाहकारों के कारण पंजाब प्रदेश कांग्रेस में नाराजगी दिखाई दी।  नवजोत सिंह सिद्दू के सलाहकारों के बयान को लेकर हरीश रावत ने कहा कि, किसी भी सलाहकार के बयान से कांग्रेस का कुछ भी लेना देना नहीं है।

वहीं पंजाब के नाराज कैबिनेट मंत्री चरणजीत ने बताया कि, हमने अपनी बात हरीश रावत के सामने रखी और उन्होंने हमारी पूरी बात सुनी। चरणजीत ने कहा कि, पंजाब के वह मसले जो हल नहीं हो पा रहे हैं, हम आज उनको लेकर हरीश रावत के पास पहुंचे है। हरीश रावत ने हमारी पूरी बात सुनी और हाईकमान तक हमारी बात रखने की बात कही है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES