Thursday, December 5, 2024
HomeUncategorizedदेश के सबसे लंबे लेह-मनाली-दिल्ली रूट पर एचआरटीसी की बस सेवा शुरू,...

देश के सबसे लंबे लेह-मनाली-दिल्ली रूट पर एचआरटीसी की बस सेवा शुरू, पहले दिन 20 यात्रियों के साथ हुई रवाना

उदयपुर। देश के सबसे लंबे लेह-मनाली-दिल्ली रूट पर एचआरटीसी की बस सेवा वीरवार से शुरू हो गई है। पहले दिन एचआरटीसी की बस केलांग बस अड्डा से लेह के लिए 20 यात्रियों के साथ रवाना हुई। यात्री दिल्ली से लेह के बीच 1026 किमी किलोमीटर सफर मात्र 1740 रुपये में कर सकेंगे। 234 दिन बाद शुरू हुई लेह-दिल्ली बस से पर्यटकों को भी लाभ मिलेगा। इस बार यह बस एक सप्ताह पहले चली है।

पिछले साल 15 जून को सेवा शुरू हुई थी। 30 घंटे के सफर में यात्री 16,500 फीट ऊंचे बारालाचा, 15,547 फीट नकिल्ला, 17,480 फीट तंगलांगला और16, 616 फीट ऊंचे लाचुंग दर्रे से होकर गुजरेंगे। क्षेत्रीय प्रबंधक अंशित शर्मा ने बताया कि वीरवार सुबह 5:30 बजे केलांग बस अड्डा से बस को लेह के लिए रवाना किया गया।
Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES