लखनऊ (हि. डिस्कवर)।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार 2.0 के दूसरे कार्यकाल को आज 100 दिन पूरे हो गये। योगी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के 100 दिन का लक्ष्य पहले से ही तय कर के रखा था जिसे वो समय सीमा से पहले ही पूरा कर चुके हैं। हालांकि अब भी कुछ ऐसे काम हैं जो अधूरे रह गए हैं।
आइये देखते हैं कौन से काम पूरे हुए
नगर निकायों में 280 पिंक टायलेट का निर्मााण पूरा हो गया।
अमृत योजना के तहत पेयजल की 19 परियोजनाएं हुई।
सभी 12022 वार्डों में डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने का काम शुरू हुआ।
स्मार्ट सिटी वाले शहरों में 50 परियोजनाओं का काम तय समय अनुसार पूरा हुआ।
स्मार्ट सिटी में निर्माणाधीन 75 परियोजनाओं का काम पूरा हुआ।
पीएम स्वनिधि योजना में 84148 स्ट्रीट वेंडरों को ऋण वितरण
देखें अधूरे काम…
सिटी बस सेवा के लिए एप विकसित करने का काम अधूरा रह गया है।
14 शहरों में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या दोगुना करने का काम अधूरा रह गया है।
100 दिन के कार्यकाल का रिपोर्ट जनता के सामने रखेगी सरकार
बता दें, योगी सरकार ने 25 मार्च लगातार दूसरे मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। सीएम योगी ने अपने मंत्रियों और विभागों के लिए 100 दिन की कार्ययोजना तैयार की थी जिसके बाद मंत्रियों से 100 दिनों, 6 महीने, 1 साल, 2 साल और 5 साल की कार्ययोजना तैयार करने को कहा था। वहीं, अब सरकार अपने पहले चरण में 100 दिन के कार्यकाल का रिपोर्ट जनता के सामने रखेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दूसरे कार्यकाल के 100 दिनों में कई बड़े फैसले लिए हैं। सरकार ने पहली कैबिनेट में फ्री राशन के फैसले के बाद प्रदेश में निवेश लाने के लिए ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया था।