Tuesday, March 25, 2025
HomeUncategorizedराजधानी दिल्ली में हुआ भीषण सड़क हादसा, चार स्कूली बसों के आपस...

राजधानी दिल्ली में हुआ भीषण सड़क हादसा, चार स्कूली बसों के आपस में टकराने से कई छात्र घायल

दिल्ली-एनसीआर। राजधानी दिल्ली से सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है, जिसमें कई बच्चे घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार सोमवार दिन में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम के पास सोमवार को चार स्कूल बसें आपस में टकरा गईं।बताया जा रहा है कि यह हादसा तब हुआ जब स्टेडियम के पास एक गाड़ी और ऑटो की टक्कर हुई। इसी के चलते आसपास चल रही चार बसें आपस में टकरा गईं।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे के बाद बच्चों को स्कूल बस की खिड़की से बाहर निकाला गया। हादसे में कुछ बच्चों को मामूली चोटें लगी हैं। घायल बच्चों का प्राथमिक उपचार लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल(एलएनजेपी) में कराया गया। अब तक मिली जानकारी के अनुसार हादसा आईजीआई स्टेडियम के गेट नंबर 13 के पास हुआ है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर आ गया है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES