Friday, May 9, 2025
HomeUncategorizedभीषण सड़क हादसा- खड़े ट्रक में जा घुसी कार, 5 लोगों की...

भीषण सड़क हादसा- खड़े ट्रक में जा घुसी कार, 5 लोगों की दर्दनाक मौत, 13 घायल

यादगिरि। कर्नाटक के यादगिरि जिले के बालीचक्र क्रॉस के पास एक खड़े ट्रक से कार की टक्कर हो गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और 13 गंभीर रूप से घायल हो गए। यादगिरि के डिप्टी एसपी ने बताया कि हादसा बालिचक्र क्रॉस के पास हुआ। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है।

मीडिया ने पुलिस के हवाले से बताया है कि, मारे गए सभी लोग आंध्र प्रदेश के नंद्याल जिले के वेलागोडु गांव के रहने वाले थे। ये सभी ख्वाजा बंदेनवाज उर्स में शामिल होने कर्नाटक के कलबुर्गी जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक, हादसा मंगलवार (6 जून) की सुबह 4 बजे हुआ, जब 18 लोगों को ले जा रहा क्रूजर वाहन ट्रक से जा भिड़ा।

सूचना मिलते ही यादगिरि के डिप्टी एसपी बसवेश्वर और सैदापुर के पुलिस इंस्पेक्टर ने घटनास्थल का दौरा किया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद आगे के इलाज के लिए रायचूर आयुर्विज्ञान संस्थान में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES