Sunday, July 13, 2025
HomeUncategorizedबीसीसीआई का ऐतिहासिक फैसला, अब महिला और पुरुष क्रिकेटर्स को मिलेगी बराबर...

बीसीसीआई का ऐतिहासिक फैसला, अब महिला और पुरुष क्रिकेटर्स को मिलेगी बराबर मैच फीस

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आज एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। बीसीसीआई ने कहा कि उसकी ओर से महिला और पुरुष क्रिकेटर्स को अब एक समान फीस दी जाएगी। बीसीसीआई ने आज अनुबंधित भारतीय महिला क्रिकेटरों के लिए वेतन इच्टिी नीति के कार्यान्वयन की घोषणा की है। पुरुष और महिला दोनों क्रिकेटरों के लिए अब मैच फीस समान होगी।

भारतीय क्रिकेट में अब महिला और पुरुष में वेतन के तौर पर अब कोई भेदभाव नहीं रहेगा। सभी को बराबर मैच फीस मिलेगी। इस बात की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने दी है। जय शाह ने इस ऐतिहासिक फैसले का ऐलान सोशल मीडिया के जरिए किया है।
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट कर कहा कि महिला और पुरुष क्रिकेटर्स को अब टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपये, वनडे मैच के लिए 6 लाख रुपये और टी-20 मैच के लिए 3 लाख रुपये बतौर फीस दी जाएगी।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES