Tuesday, October 21, 2025
HomeUncategorizedमंडी जिले के सराज में भारी बारिश का कहर, कई घर जमींदोज,...

मंडी जिले के सराज में भारी बारिश का कहर, कई घर जमींदोज, 6 लोगों की मौत

मंडी। जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र में रात से जारी भारी बारिश से 6 लोगों की मौत की सूचना है। इसमें कुकलाह में एक, अनाह में एक, जैंसला में 2 और कलहणी पंचायत में 2 लोग काल का ग्रास बने हैं। कशौड़ पंचायत में कई घर जमींदोज हो गए हैं जबकि उपमंडल गोहर, बालीचौकी तथा थुनाग क्षेत्रों की विभिन्न पंचायतों में 100 से अधिक रिहायशी मकानों के पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने की सूचना है। मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने के लिए ग्रामीणों ने सुबह से रैस्क्यू अभियान शुरू कर दिया था। फिलहाल कल्हनी में रैस्क्यू सफल हुआ है जबकि अनाहा और जैंसला के लिए एसडीआरएफ की टीम पहुंच कर बचाव कार्य में जुट गई है। वहीं इलाके में 2 दर्जन से अधिक गौशालाएं ढह और बह गई हैं। कशौड़ और कल्हनी पंचायतों में 7 मवेशी तथा 30 से अधिक भेड़ें मलबे में दब व बह गई हैं।

45 से अधिक मुख्य व लिंक सड़क मार्ग अवरुद्ध
सराज में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन, चट्टानों व पेड़ों के गिरने से सराज के 45 से अधिक मुख्य व लिंक सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं, जिस कारण घटना स्थल तक पहुंचने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। सुबह 10 बजे गोहर विद्युत मंडल के 345 ट्रांसफार्मर बंद रहे जबकि दोपहर बाद डिवीजन के सभी 695 ट्रांसफार्मरों की आपूर्ति ठप्प रही। बारिश से प्रभावित हुई सेवाओं को बहाल करने के लिए विभागों के अधिकारी व कर्मचारी युद्ध स्तर पर डटे हुए हैं।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES