Friday, August 22, 2025
Homeउत्तराखंडबादल फटने से मांडो, कंकरड़ी, निरकोट और सिरोर गांव में भारी नुकसान।...

बादल फटने से मांडो, कंकरड़ी, निरकोट और सिरोर गांव में भारी नुकसान। 03 की मौत, 04 लापता।

उत्तरकाशी (हि. डिस्कवर)।

सावन मास शुरू होते ही फिर प्रदेश में आपदाओं ने दखल देकर जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बारिश से नदियां उफान पर है। उत्तराखंड में कई जगह बारिश के चलते निरंतर पहाड़ दरक रहे है। इस बीच लगातार बारिश के कारण  उत्तरकाशी जिले में रविवार को देर रात बादल फटने से लगभग आधा दर्जन गांव में भारी क्षति हुई है। बादल फटने से मांडो, कंकरड़ी, निरकोट और सिरोर गांव में भारी नुकसान की खबर है।

उत्तरकाशी में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। एसडीआरएफ और पुलिस की टीम राहत बचाव में जुटी है। बादल फटने से मांडो गांव में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि अभी भी मांडो गांव में चार लोग लापता हैं। उत्तराकाशी में बादल फटने की घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने दुःख जताते हुए डीएम को राहत और बचाव कार्य शीर्ष प्राथमिकता पर कराने के निर्देश दिए हैं।

बादल फटने की घटना के बारे में ग्रामीणों का कहना हैं कि पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के चलते इस क्षेत्र के आसपास से गदेरे ऊफान पर है। इस बीच गंगोरी रोड पर मांडो गांव में पानी आने से गांव में कई लोग फंसे गए। जिसके बारे में तुरंत एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू कर कुछ लोगों को सकुशल बाहर निकाला गया व तीन शवों को मलबे से बाहर निकाला गया है। मृतकों मे तीनों लोगों एक ही परिवार से है। जिनमें माधुरी देवी (उम्र 36) पत्नी देवानंद भट्ट, ऋतु देवी (उम्र 32)पत्नी दीपक भट्ट, तृष्वी (उम्र 3) पुत्री दीपक भट्ट शामिल है।

आपको बता दें कि मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले 24 घंटे में देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और पौड़ी जैसे जिलों में अत्यंत भारी बारिश की संभावना के बारे में बताया था। राज्य के बाकी हिस्सों में भी भारी से बहुत भारी बारिश के आसार है। मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES