Tuesday, July 15, 2025
Homeउत्तराखंडस्वास्थ्य विभाग ने आज प्रेस क्लब में पत्रकारों के लिए लगाया स्वास्थ्य...

स्वास्थ्य विभाग ने आज प्रेस क्लब में पत्रकारों के लिए लगाया स्वास्थ्य मेला

आयुष्मान कार्ड के साथ ही आभा आईडी भी की जाएगी जनरेट

स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टर करेंगे पत्रकारों की स्वास्थ्य जाँच

निःशुल्क दवाईयों के साथ ही सभी जाँचे भी निःशुल्क

देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब के सभी सम्मानित सदस्यों को सूचित किया जाता है कि डॉ आर राजेश कुमार, सचिव, स्वास्थ्य के विशेष सहयोग से स्वास्थ्य विभाग दिनांक 26 फरवरी (रविवार) को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर व रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में निःशुल्क दवाई वितरण भी की जाएगी। परमार्श कराने वालों की अगर कोई पुरानी रिपोर्ट हो तो वह भी साथ लेकर आए। इसके साथ ही शिविर में आयुष्मान कार्ड भी बनाए जाएंगे, जिन्हें जिन्हें आयुष्मान कार्ड बनवाने है वे अपने साथ आधार कार्ड व राशन कार्ड साथ लाएं। रजिस्ट्रेशन कराने वाले सदस्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। शिविर में व्यवस्था बनाए रखने के लिए कूपन सिस्टम लागू किया गया है।
स्वास्थ्य शिविर में परामर्शविशेषज्ञ नेत्र, गायनेकोलाॅजी, सर्जरी, आर्थोपैडिक, फिजीशियन मौजूद रहेंगे। इसके अलावा ब्लड टेस्ट में 266 प्रकार की जांच की जाएगी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती रेखा आर्य, कैबिनेट मंत्री, बाल विकास एवं महिला सशक्तिकरण, विशिष्ठ अतिथि डाॅ. विनिता शाह, महानिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उत्तराखंड शासन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. संजय जैन के साथ ही दून मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ सयाना मौजूद रहेंगे।

शिविर में आयुष्मान कार्ड के साथ ही आभा आईडी भी जनरेट की जा रही है। कृपया सदस्य अपने साथ आधार कार्ड साथ लेकर आए।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES