देहरादून (हि. डिस्कवर)।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के उस बयान को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व हाल ही में कुमाऊं मंडल की सल्ट विधान सभा से विधान सभा चुनाव लड़े रणजीत रावत जोरदार तरीके से आरोपों के घेरे में खड़ा कर उन्हे न सिर्फ अफीम चटाने वाला नेता करार दिया है बल्कि उन पर टिकट के नाम पर ठगी का आरोप लगाते हुए कहा है कि टिकट देने के नाम पर उन्होंने कइयों को ठगा। बड़ी धनराशि ठगी, जिसमें से कुछ उनके मैनेजर लौटा चुके हैं व कुछ अभी भी चक्कर काट रहे हैं ।
रणजीत रावत यहीं नहीं रुके उन्होंने हरीश रावत पर निशाना साधते हुये कहा कि पिछले 35 साल से वे उन्हें अफीम चटाते रहे। साथ ही उन्होंने कहा कि हरीश रावत ने मुस्लिम यूनिवर्सिटी की बात कही है, जिसे लोगों ने घर घर तक पहुंचाया है।
क्या बोले रणजीत रावत आप भी सुनिए पूरी बात :-