Monday, December 23, 2024
Homeउत्तराखंडहरिद्वार पुलिस को मिली बड़ी सफलता भारी मात्रा में गांजे के साथ...

हरिद्वार पुलिस को मिली बड़ी सफलता भारी मात्रा में गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार लगभग 18 लाख गांजे की कीमत

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान को लेकर उत्तराखंड के सभी जिले के अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं। आज हरिद्वार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने भारी मात्रा में श्यामपुर थाना क्षेत्र में गांजे के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है पकड़ी गई गांजे की कीमत तकरीबन 18 लाख है पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

सीओ निहारिका सेमवाल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा श्यामपुर क्षेत्र के बांस बगड़ घाट से चमोली निवासी दिनेश और देवेंद्र को दो अलग अलग वाहनों से भारी मात्रा में अवैध गांजे की तस्करी करते हुए पकड़ा एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि श्यामपुर पुलिस को शिकायत मिली थी पहाड़ से भारी मात्रा में गांजा लाया गया है। जिसे देहात और शहर क्षेत्र में सप्लाई किया जाना था सूचना मिलते ही सीओ निहारिका के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ इसकी कीमत लगभग 18 लाख रुपए है पुलिस इस मामले में गांजा दिलवाने वाले की पुलिस जल्द गिरफ्तारी करेगी आरोपियों से पूछताछ में कई जानकारी मिली है कैसे पहाड़ों से गांजा लाकर सप्लाई किया जाता है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES