Monday, July 14, 2025
HomeUncategorizedगुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रनों से हराया, प्लेऑफ के...

गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रनों से हराया, प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली बनी पहली टीम

नई दिल्ली। शुभमन गिल को उनके पहले आईपीएल शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला, जिससे गुजरात टाइटंस (जीटी) ने सोमवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को 34 रनों से हरा दिया। इस बीच जीटी (आईपीएल 2023) प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है। गिल ने अपनी इंस्पिरेशन के बारे में करते हुए बताया कि कोई और नहीं बल्कि क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और आधुनिक समय के महान क्रिकेटर विराट कोहली हैं।

गिल ने कहा कि जब मैं 12-13 साल का था तब मैं विराट कोहली भाई को सबसे ज्यादा फॉलो करता था। उन्होंने कहा कि जब से मैंने क्रिकेट को समझना शुरू किया है तब से कोहली मेरे आदर्श रहे हैं। मैंने विराट भाई से बहुत कुछ सीखा है। उनकी बल्लेबाजी, जुनून और खेल के लिए प्रतिबद्धता मुझे प्रेरित करती है। युवा बल्लेबाज ने कहा कि सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली मेरे आदर्श और प्रेरणा हैं। शुभमन गिल के शानदार शतक ने जीटी को स्कोरबोर्ड पर टोटल बढ़ाने में मदद की। हालांकि यह भुवनेश्वर की पांच विकेट की पारी थी, जिसने मेजबान टीम को 9 विकेट के नुकसान पर 188 रनों पर रोक दिया।

 

यहां तक कि 188 रन का स्कोर भी एसआरएच के लिए बहुत बड़ा साबित हुआ। मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा और यश दयाल की तेज गेंदबाजी के सामने उनकी बल्लेबाजी ध्वस्त हो गई। एसआरएच 9 विकेट के नुकसान पर 154 रन ही बना सकी और 34 रनों से मैच हार गई। हार्दिक पांड्या ने प्लेऑफ क्वालीफिकेशन को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे टीम पर बहुत गर्व है। लगातार दूसरे सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाना काफी अच्छा है। लड़कों ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में मेहनत की और हम सही मायने में प्लेऑफ के हकदार थे। सभी की मुझसे उम्मीदें होंगी और मेरे लिए यह महत्वपूर्ण था।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES