देहरादून। वर्ष 2021 में गंगनहर हरिद्वार से सरेआम महिला से ज्वैलरी और नगदी लूटने वाले पच्चीस हज़ार के ईनामी बदमाश गुड्डू को स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड ने मुठभेड़ के बाद खानपुर/बिजनौर के लगे जंगल इलाके से गिरफ्तार किया। ईनामी बदमाश थाना गंगनहर हरिद्वार और थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून में कई लूट केसों में भी शामिल था।
साथ ही आरोपी मंगलौर पुलिस की मुठभेड़ में भी शामिल था। बता दे की ईनामी बदमाश गुड्डू पर पहले से ही दर्जनों मुकदमे दर्ज थे जिसमें 2007 में बिजनौर पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई थी , जबकि 2013 में मुजफ्फरनगर में बदमाश ने डकैती की थी इसके अलावा वर्ष 2004 में बदमाश के ऊपर मोदीनगर से गैंगस्टर एक्ट भी लगा था।