Wednesday, March 12, 2025
Homeउत्तराखंडराज्यपाल रहे पुणे, महाराष्ट्र दौरे पर, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकवासला का किया...

राज्यपाल रहे पुणे, महाराष्ट्र दौरे पर, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकवासला का किया भ्रमण

देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने वीरवार को पुणे, महाराष्ट के दौरे पर रहे। राज्यपाल ने इस दौरान राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकवासला का भ्रमण किया। उन्होने वहां प्रशिक्षणरत कैडेटों से मुलाकात की।

राज्यपाल ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकवासला में सन् 1973 से 1976 के दौरान बिताए गये सीखने के बेहतरीन पलों को याद कर अपने अनुभवों को कैडेटों के साथ साझा किया।

राज्यपाल ने कहा कि अकादमी आधुनिक समय के युद्ध की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उच्चतम सैन्य प्रशिक्षण प्रदान कर रही है। अकादमी कैडेटों में नेतृत्व के गुणों को विकसित कर उनमें आत्म-सुधार की इच्छा और हर क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए तैयार कर रही है। राज्यपाल ने कहा कि आत्म-अनुशासन, सम्मान, अखंडता, सौहार्द और संघ की भावना पैदा करके कैडेट के समग्र व्यक्तित्व विकास पर जोर अकादमी में जोर दिया जाता है जो अपने आप में शानदार है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES