Sunday, April 27, 2025
HomeUncategorizedकनाडा जाने वाले स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर, काम करने की सीमा...

कनाडा जाने वाले स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर, काम करने की सीमा पर रोक हटी

टोरंटो । अंतरराष्ट्रीय स्टूडेंट्स की चिरलंबित मांग को पूरा करते हुए कनाड़ा के इमीग्रेशन विभाग, शरणार्थी व नागरिकता मंत्री सीने फ्रेजर ने आज घोषणा की है कि विद्यार्थियों के लिए 20 घंटे प्रति सप्ताह काम करने की सीमा अस्थायी तौर पर हटा ली है और पोस्ट सेकेंडरी के योग्य विद्यार्थी क्लास सेशन के दौरान कैंपस से बाहर काम करने की इजाजत होगी।

यह फैसला 15 नवंबर 2022 से लागू होगा और 31 दिसंबर 2023 तक जारी रहेगा। इसके अनुसार अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थी जो कनाडा में हैं और जिनके पास स्टडी परमिट व कैंपस से बाहर काम करने का अधिकार उनको 20 घंटे प्रति सप्ताह नियम से छूट रहेगी। विदेशी नागरिक जिन्होंने पहले ही स्टडी परमिट की अर्जी दी हुई है वह भी इस अस्थायी बदलाव का लाभ लेने के योग्य होंगे बशर्ते उनक़ा आवेदन मंजूर हो गया हो। सीने फ्रेजर ने कहा कि इससे अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों को कनाडा में काम का अनुभव प्राप्त करने का अवसर प्राप्त होगा।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES