Tuesday, October 21, 2025
Homeउत्तराखंडचमोली हादसे में हताहत व घायल हुए परिजनों से उनके घर जाकर...

चमोली हादसे में हताहत व घायल हुए परिजनों से उनके घर जाकर मिले गढ़वाल सांसद। हर संभव मदद का दिया आश्वासन।

चमोली  गढ़वाल  (हि. डिस्कवर)

गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत चमोली में हृदय विदारक हादसे में हताहत हुए लोगों के घर जाकर शोकाकुल परिजनों से मिलकर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की एवं घायलों का हालचाल जाना। इस दौरान हताहत हुए परिजनों ने पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद तीरथ सिंह रावत से अपना दुःख दर्द साझा किया।

पीड़ित परिवारों को सरकार से हर संभव मदद का भरोसा दिया तीरथ रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हादसे की जानकारी मिलते ही त्वरित ही केन्द्र सरकार की ओर से मृतकों को 2 लाख एवं घायलों को 50 हजार रूपए सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की तथा प्रदेश सरकार द्वारा भी जिला प्रशासन के माध्यम से त्वरित सहायता कार्य जारी है।

उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों के साथ भारत सरकार व प्रदेश सरकार हर वक्त खड़ी है। उन्होंने जिलाधिकारी चमोली एवं सम्बन्धित अधिकारियों को इस सम्बंध में जरूरी निर्देश देते हुए पीड़ित परिवारों से लगातार सम्पर्क बनाए रखने को कहा है। इस दौरान उनके साथ विधायक भूपाल राम टम्टा भी मौजूद रहे।

ज्ञात हो कि नमामि गंगे के बर्ष 2016 में शुरुआत होने से वर्ष 2022 तक उत्तराखंड में 482.59 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की जा चुकी है। इसके बाद 118 करोड़ रुपये और मिले हैं। नमामि गंगे के तहत बनाए गये इस प्लांट की देखरेख आउटसोर्सिंग कंपनी कांफिडेंट इंजीनियरिंग करती हैै। बताया जाता है कि प्लांट में 415 वोल्ट बिजली सप्लाई होती है। सुबह अचानक प्लांट में 11000 वोल्ट बिजली सप्लाई हुई। इसका नतीजा यह रहा कि विगत  19 जुलाई 2023 को 16 निर्दोष लोगों की जान चली गयी थी। वहीं यह भी बताया जाता है कि इस प्लांट को भ्रष्टाचार के आरोपी पेयजल निगम के पूर्व एमडी भजन सिंह, केके रस्तोगी, वीके मिश्रा की टीम ने हैंडओवर किया था।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES