Wednesday, March 12, 2025
Homeउत्तराखंडOLX पर मकान किराए पर दिलाने के नाम पर की 12 लाख...

OLX पर मकान किराए पर दिलाने के नाम पर की 12 लाख 46 हजार की ठगी, एसटीएफ ने किया आरोपी को गिरफ्तार।

देहरादून (हि. डिस्कवर)।

प्रदेश के निवासियों को साइबर अपराधियो द्वारा जनता से ठगने वालो पर सख्त कार्यवाही पर पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा एसटीएफ व साइबर पुलिस को दिशा निर्देश दिए गए जिस पर थाना साइबर पुलिस उत्तराखंड द्वारा भरतपुर राजस्थान में दबिश दी गईं । यह दो दिवस मैं साइबर थाने द्वारा दो अलग राज्यों मे दो अलग अभियोगो मे दो गिरोह पर प्रभावी करवाई की गयी है । जिसमे STF एवं साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड द्वारा OLX पर भारतीय सेना का बताते हुये सेना के व्यक्तियो का पहचान पत्र व फोटो भेजकर OLX पर मकान किराये पर लेने के नाम पर वादी मुकदमा से हुयी 12 लाख 46 हजार की धोखाधड़ी से सम्बन्धित अभियुक्त शरीफ से फ्रॉड के लिए इस्तमाल किए जा गये 03 एटीएम कार्ड 02 मोबाइल व 07 सिम कार्ड के साथ 1 लाख 48 हजार रुपये नकद धनराशि बरामद कर डींग भरतपुर राजस्थान से किया गिरफ्तार ।
गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए टीम पुनः मेवात साइबर गढ़ मे गिरफ्तारी हेतु भेजी जायेगी ।

वर्तमान में साइबर अपराधी आम जनता की गाढ़ी कमाई हड़पने हेतु अपराध के नये-नये तरीके अपनाकर धोखाधड़ी कर रहे है। इसी परिपेक्ष्य में ठगों द्वारा OLX पर जानकारी प्रप्त कर स्वंय को सीआईएसएफ में बताकर मकान को किराये पर लेने व पैसे ऑनलाईन भेजने की बात कहकर सेना के कार्यालय से किसी अन्य व्यक्ति से कॉल करवाकर स्वंय को सेना कार्यालय का बताते माध्यम से सम्पर्क कर लाखों रुपये की धोखाधडी की जा रही है ।

इसी क्रम में एक प्रकरण साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को प्राप्त हुआ जिसमें शिकायतकर्ता लवीना कुकरेजा पत्नि स्व हरगोपाल कुकरेजा निवासी 207/02 त्रीलोक कालोनी बल्लूपुर रोड तृतीय जनपद देहरादून के साथ अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्वंय को सीआईएसएफ में बताकर मकान को किराये पर लेने व पैसे ऑनलाईन भेजने की बात कहकर अन्य व्यक्ति से कॉल आने पर शिकायतकर्ता को कॉल करवाकर स्वंय को सेना कार्यालय से बताते हुए शिकायतकर्ता से धोखाधड़ी कर पैसे भेजने के नाम पर विभिन्न खातों से अलग-अलग किश्तों में कुल 12,46,000/-  रुपये की धनराशि धोखाधड़ी से विभिन्न बैक खातो में प्राप्त करने सम्बन्धी शिकायत के आधार पर साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून तथा विवेचना साइबर थाने के निरीक्षक विकास भारद्वाज के सुपुर्द की गयी।

अभियोग में अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु घटित टीम द्वारा घटना में प्रयुक्त मोबाईल नम्बर, तथा अभियुक्तो द्वारा शिकायतकर्ता से प्राप्त धनराशि की जानकारी प्राप्त की गयी तो प्रकाश में आये अभियुक्तो द्वारा अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्वंय को सीआईएसएफ में बताकर मकान को किराये पर लेने व पैसे ऑनलाईन भेजने की बात कहकर अन्य व्यक्ति से कॉल आने पर शिकायतकर्ता को कॉल करवाकर स्वंय को सेना कार्यालय का बताते हुये वादी मुकदमा से धोखाधडी की गयी । मोबाईल नम्बर व खातों की जानकारी से अभियुक्तगणों का राजस्थान से सम्बन्ध होना पाया गया जिसमें टीम को राजस्थान व अन्य सम्भावित राज्यो में रवाना किया गया।

पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत एवं प्रयास से अभियुक्तो द्वारा वादी मुकदमा को जो खाता संख्या व मोबाईल नम्बर दिये थे व धोखाधडी से प्राप्त की गयी धनराशि की खातो के खाताधारक की जानकारी प्राप्त की गयी व उक्त खाते का खाताधारक के सम्बन्ध में साक्ष्य एकत्रित करते हुये अभियोग में 01 अभियुक्त मौहम्मद शरीफ पुत्र स्व0 महबूब निवासी ग्राम कल्याण पुर थाना खो जिला भरतपुर राजस्थान को जनपद डिंग राजस्थान से गिरफ्तार करते हुये घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन मय धनराशि व अन्य सामान को बरामद किया गया।

अपराध का तरीकाः- अभियुक्त द्वारा OLX पर जानकारी प्रप्त कर स्वंय को सीआईएसएफ में बताकर मकान को किराये पर लेने व पैसे ऑनलाईन भेजने की बात कहकर सेना के कार्यालय से किसी अन्य व्यक्ति से कॉल करवाकर स्वंय को सेना कार्यालय का बताते हुये आम जनता से धोखा कर धोखाधडी से ऑनलाईन ठगी करना ।

गिरफ्तार अभियुक्त-
1. मौहम्मद शरीफ पुत्र स्व0 महबूब निवासी ग्राम कल्याण पुर थाना खो जिला भरतपुर राजस्थान उम्र 22 वर्ष

बरामदगी-
1- मोबाइल फोन- 02
2- धनराशि- 01 लाख 48 हजार रुपये
3- ए0टी0एम0 कार्ड- 03
4- सिम-07

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES