Tuesday, March 25, 2025
HomeUncategorizedजम्मू- कश्मीर के मौसम में उतार- चढ़ाव का सिलसिला जारी, आज भी...

जम्मू- कश्मीर के मौसम में उतार- चढ़ाव का सिलसिला जारी, आज भी कुछ हिस्सों में भारी बारिश के साथ बर्फबारी के आसार

जम्मू। कश्मीर के मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। कश्मीर के पर्वतीय इलाकों में दूसरे दिन भी हिमपात हुआ। श्रीनगर समेत कई हिस्सों में शाम को बारिश हुई है। हालांकि जम्मू संभाग में मौसम लगभग साफ रहा। इससे दिन के तापमान में सामान्य से 2 से 3 डिग्री तक उछाल आया है।

रामबन और बनिहाल के बीच पंथियाल, मेहाड़ व कैफेटेरिया मोड़ पर पहाड़ों से मलबा गिरने के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग दूसरे दिन भी यातायात के लिए बंद रहा। इससे दोनों तरफ बड़ी संख्या में वाहन फंसे हुए हैं। घाटी में खाद्य सहित अन्य आपूर्ति प्रभावित हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार शनिवार को जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

पर्यटन स्थल गुलमर्ग में शुक्रवार सुबह तक बर्फबारी हुई। जोजिला, राजदान पास, साधना टॉप, गुरेज और घाटी के अन्य पर्वतीय क्षेत्रों में भी हिमपात हुआ है। कश्मीर में दोपहर को मौसम हल्का सा साफ हुआ, लेकिन शाम को कई इलाकों में फिर से बारिश शुरू हो गई। श्रीनगर में अधिकतम तापमान सामान्य से 2.3 डिग्री चढ़कर 11.8 और न्यूनतम तापमान 0.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

जम्मू में सुबह की शुरुआत हल्के बादलों के साथ हुई, लेकिन दिन चढ़ने के साथ मौसम साफ हो गया। जम्मू में अधिकतम तापमान 24.3 और न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बनिहाल में न्यूनतम तापमान 2.0, बटोत में 2.2, कटड़ा में 10.6 और भद्रवाह में 2.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES