Sunday, September 8, 2024
Homeउत्तराखंडसंस्कृति समाज की ध्वज वाहक। मौलाराम तुंवर की चित्रकला को उकेरेंगे -...

संस्कृति समाज की ध्वज वाहक। मौलाराम तुंवर की चित्रकला को उकेरेंगे – मधु भट्ट।

देहरादून (हि. डिस्कवर)

ऐन नवरात्र के प्रारम्भिक दिन ही पाठ -पूजा कर सनातन परम्पराओं के साथ अपने नये कार्यालय में पदासीन हुई भाजपा की वरिष्ठ नेत्री व वर्तमान में उत्तराखंड संस्कृति, साहित्य एवं कला परिषद की उपाध्यक्ष श्रीमति मधु भट्ट ने आज जहाँ ऐपण महोत्सव 2023 का शुभारम्भ संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह में करवाया वहीं दूसरी ओर उन्होंने मंच से अपने संक्षिप्त संबोधन के दौरान कार्यक्रम में शिरकत करने पहुँचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट,पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ साथ विधायकों का धन्यवाद भी किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दौरान ऑनलाइन जुड़कर श्रीमति मधु भट्ट को शुभकामनायें दी वहीं उन्होंने आवाहन किया कि प्रदेश की ऐपण कला को जन-जन तक पहुंचाने के प्रयास होने चाहिए जिसमें जन सहभागिता की सबसे अधिक आवश्यकता है।

ज्ञात हो कि उत्तराखंड संस्कृति, साहित्य एवं कला परिषद की उपाध्यक्ष श्रीमति मधु भट्ट ने हाल ही में अपना कार्यभार संभाला है व आज प्रथम नवरात्र से विधिवत पूजा करवाकर अपने कार्यालय का उद्घाटन किया है। इस दौरान उन्होंने कहा है कि उनका प्रयास रहेगा कि वह गढ़वाल राज दरबार के राजकवि व चित्रकार मौलाराम तुंवर की चित्रकारिता के उन परिदृष्यों को जीवन्त कर उन्हें उकेरकर जीवंत करेंगे ताकि हम आने वाली पीढ़ियाँ उत्सुकता के साथ उन पेंटिंग में अपने इतिहास को खंगाल सकें।

उन्होंने कहा है कि संस्कृति किसी भी प्रदेश व समाज की ध्वजवाहक है और यह ध्वज तभी हमें आत्मगौरव की अनुभूति करवायेगा जब हम अपनी लोक कलाओं, लोक साहित्य व समाज के सांस्कृतिक परिवेश को जिन्दा रखेंगे। उन्होंने लोक कलाकारों व युवाओं का आवाहन करते करते हुए कहा है कि हम अपने लोक साहित्य में समाज के उस हर पहलु को उजागर करें जिसमें हमारे सांस्कृतिक मूल्यों की गहरी पैठ है।

उत्तराखंड संस्कृति, साहित्य एवं लोक कला परिषद की उपाध्यक्ष श्रीमति मधु भट्ट ने कहा कि हमारे प्रदेश की ऐपण कला की महामहिम राष्ट्रपति ने न सिर्फ़ प्रशंसा की है अपितु इन्हें सम्मानित भी किया है। उन्होंने कहा है कि कई स्वयंसेवी संस्थायें यहाँ के वस्त्राभूषणों पर काम कर रहे हैं जो कि एक सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि वह नवदुर्गा के इस पावन पर्व नवरात्र पर आप सबका आवाहन करती हैं कि आप उत्तराखंड की लोक भाषा, लोक संस्कृति, लोक समाज व विभिन्न कलाओं को जीवंत बनाये रखने की पहल करें व हमें सुझाव भी दें कि इस सब पर क्या कुछ हो सकता है।

इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में पधारे देश भर के संत समाज, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, महिला आयोग की अध्यक्षा कुसुम कंडवाल, मेयर ऋषिकेश श्रीमति अनीता ममगाई, पूर्व मंत्री व भाजपा विधायक खजान दास, क्षेत्रीय विधायक उमेश शर्मा काऊ, भाजपा प्रवक्ता विपिन कैंथोला, स्वामी दर्शन भारती, डॉ कुड़ियाल, सुभाष बड़थ्वाल, भाजपा कार्यालय प्रभारी ज्योति प्रसाद गैरोला सहित हाल ही में बनाये गये सभी पदाधिकारियों व संस्कृतिकर्मियों को धन्यवाद दिया। इस दौरान संस्कृति विभाग की निदेशक बीना भट्ट ने भी उनसे मुलाक़ात की व बुके देकर उनका सम्मान किया।

वहीं ऐपण महोत्सव 2023 में ऐपण कला पर नवारम्भ ट्रस्ट की श्रीमति ज्योति जोशी व शमशाद पिथौरागढ़ी ने प्रदर्शनी लगाई है। मांगल गीतों से प्रारम्भ हुए कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी प्रस्तुत की गई।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES

ADVERTISEMENT