Tuesday, January 27, 2026
Homeउत्तराखंडपहले टमाटर ने तो अब दालो ने बिगाड़ा किचन का बजट, 180...

पहले टमाटर ने तो अब दालो ने बिगाड़ा किचन का बजट, 180 रुपये पहुंची अरहर दाल

हल्द्वानी। पहले टमाटर के साथ सब्जियों के बढ़े दाम ने परेशानी बढ़ाई तो उसके बाद मसालों में आई तेजी ने खाने का स्वाद बिगाड़ दिया। वहीं, अब दालों में भी महंगाई ने किचन का पूरा बजट ही गड़बड़ा दिया है। दालों के दाम में 10 से 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इससे लोग खासे परेशान हैं। किराना स्टोर से मिले दामों को अगर मिलाया जाए तो बीते तीन महीने में दाल-चावल और आटे के दामों में काफी वृद्धि हुई है। तीन माह पूर्व 140 से 150 रुपये में बिकने वाली अरहर दाल 170 से 180 रुपये तक पहुंच गई है।

चना दाल भी 150 से 190 रुपये किलो के भाव पर बिक रही है। दालों के साथ-साथ आटा और चावल का रेट भी तीन महीने में करीब 10 से 20 प्रतिशत बढ़ा है। पांच किलो आटे का बैग की कीमत 225 रुपये है। तीन महीने पहले यही दाम करीब 215 रुपये था। कुछ ऐसी स्थिति मसालों की भी है। मसालों में जीरा के दाम में सबसे ज्यादा 40 फीसदी वृद्धि हुई है। तीन महीने पहले 100 ग्राम जीरा जहां 45 रुपये का था। अब यह 90 रुपये तक पहुंच गया है।

दाल के वर्तमान दाम – पहले के दाम (प्रति किग्रा में)

  • अरहर – 180-190 – 140-150
  • मूंग – 130-140 – 110-120
  • मल्का – 80-100 – 70-80
  • चना – 180-190 – 140-150
  • उड़द – 130-140 – 110-120
  • लोबिया – 90-100 – 80-90
  • राजमा – 160-170 – 140-150
  • मसूर – 100-110 – 90-100
Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES