Sunday, October 6, 2024
Homeउत्तराखंडऋषिकेश तिलक रोड पर मोबाइल की दुकान में लगी आग, सारा सामान...

ऋषिकेश तिलक रोड पर मोबाइल की दुकान में लगी आग, सारा सामान जलकर हुआ राख

ऋषिकेश। तिलक रोड पर मोबाइल की दुकान में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग लगने के दौरान दुकान के अंदर दो लोग काम कर रहे थे। उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई। वहीं, फायर ब्रिगेड की टीम ने भी काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना रात करीब साढ़े 11 बजे की है। मोबाइल की दुकान के अंदर दो लोग कम कर रहे थे, इसी दौरान शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई।

आग लगती देख दोनों वहां से बाहर भागे। उनके निकलते ही आग ने विकराल रूप ले लिया और दुकान से ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी। दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और आस-पास की दुकानों को भी आग की चपेट में आने से बचा लिया।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES