Friday, November 22, 2024
Homeउत्तराखंडराजपुर रोड में सड़क क्रॉस करते दिखे फ़िल्म स्टार अक्षय कुमार हुए...

राजपुर रोड में सड़क क्रॉस करते दिखे फ़िल्म स्टार अक्षय कुमार हुए अचानक गायब।

देहरादून (हि. डिस्कवर)।

अचानक गांधी पार्क के पास सड़क क्रॉस करते दिखे अक्षय कुमार और पल भर में उसी तेजी के साथ गायब भी हो गए। जब तक लोग अक्षय कुमार को पहचान पाते तब तक वे पलक झपकते ही गायब भी हो गए

ज्ञात हो कि अक्षय कुमार इन दिनों उत्तराखंड के राजधानी क्षेत्र देहरादून और मसूरी कर आस-पास की वादियों में अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म रत्शासन की शूटिंग के लिए उत्तराखंड आए हैं। निर्माता वासु भगनानी और निर्देशक रंजीत तिवारी के निर्देशन में बनने वाली साउथ फिल्म ‘रत्शासन’ के रीमेक की शूटिंग के लिए अक्षय कुमार दो फरवरी को देहरादून आए और वहां से मसूरी के लिए रवाना हुए। 15 दिन तक उन्होंने अपनी फिल्म की शूटिंग मसूरी में की। मसूरी की सड़क में सबसे पहले वे उत्तराखंड पुलिस की वर्दी में नजर आए थे।

मसूरी में शूटिंग पार्ट निबटाने के बाद अब देहरादून में भी उनकी फिल्म की शूटिंग चल रही है। देहरादून की राजपुर रोड में गांधी पार्क के करीब अक्षय कुमार सड़क क्रॉस करते दिखे। पहले तो लोग उन्हें पहचान नहीं पाए, लेकिन जब तक लोग उन्हें पहचान पाते, तब तक अक्षय कुमार गायब हो गए। इस बीच सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो रहा है…हम आपको वो वीडियो दिखा रहे हैं। आगे देखिए

यह देखकर यकीनन सुखद लगता है कि अब दक्षिण भारतीय फिल्मों के साथ-साथ बॉलीवुड फिल्म निर्माणक कंपनियों कर निर्माताओं की नजर भी उत्तराखंड की वादियों घाटियों पर केंद्रित हो गयी है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत उत्तराखंड फ़िल्म विकास बोर्ड के गठन के बाद भले ही उस दौर में फ़िल्म निर्माण कार्यो ने तेजी नहीं पकड़ी लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यकाल में इस पर युद्ध स्तर पर कार्य हुआ है, इसकी प्रशंसा की जानी चाहिए क्योंकि इसके बाद लगातार उत्तराखंड में फ़िल्म निर्माण कार्य बदस्तूर जारी है। फ़िल्म निर्माण हेतु नोडल अफसर केएस चौहान कि भागदौड़ भी जग जाहिर है।

इन दिनों अक्षय कुमार के साथ फिल्म की अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह, चंद्रचूड़ सिंह और निर्माता वासु भगनानी भी मसूरी-देहरादून पहुंचे हुए हैं। मसूरी में फिल्म के अधिकांश फिल्माए गए हैं। फिल्म के लिए करीब 200 लोगों की यूनिट पहुंची हुई है। इंप्रेशन ग्रुप के तहत बन रही फिल्म के निर्देशक मयंक तिवारी हैं और फिल्म के निर्माता वासु भगवानी और रंजीत तिवारी हैं। इसमें अक्षय कुमार पुलिस अधिकारी का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म को लेकर अभी से दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि यह दक्षिण भारत की फिल्म का रीमेक हिंदी में किया जा रहा है।

बहरहाल अक्षय कुमार जब सड़क पार कर रहे थे, तब अचानक ही किसी ने गौर किया और वह चिल्लाए – अरे वो देखो अक्षय भाई…! लेकिन तब तक देर हो चुकी थी क्योंकि तब तक अक्षय कुमार एकाएक गुब्बारे वाले की बगल से गुजर कर चंद सेकेंड्स में ही कार से रफ्फूचक्कर हो चुके थे।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES