Friday, May 9, 2025
HomeUncategorizedफिल्म पठान का जलवा बरकरार, 8वें दिन भी रिकॉर्डतोड़ कमाई जारी

फिल्म पठान का जलवा बरकरार, 8वें दिन भी रिकॉर्डतोड़ कमाई जारी

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म पठान की बॉक्स ऑफिस पर कमाई लगातार जरी है। पठान की सफलता का परचम हर दिन लहरा रहा है। किंग खान की मूवी ब्लॉकबस्टर है। शाहरुख के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बनी पठान के 8वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है और यह आंकड़ा भी डबल डिजिट में रहा। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने 8वें दिन का कलेक्शन शेयर किया है। उनके मुताबिक, पठान का 8वें दिन का ऑल इंडिया नेट कलेक्शन 18 करोड़ रुपये हो सकता है। इसके साथ ही फिल्म का इंडिया कलेक्शन 348.25 करोड़ हो गया है।

पठान के हिंदी वर्जन ने बुधवार (पहले दिन) को 55 करोड़, गुरुवार को 68 करोड़, शुक्रवार को 38 करोड़, शनिवार को 51.50 करोड़, रविवार को 58.50 करोड़, सोमवार को 25.50 करोड़, मंगलवार को 22 करोड़ कमाए। साथ ही फिल्म का वर्ल्डवाइड मार्केट में ग्रॉस कलेक्शन 675 करोड़ को पार कर गया है। इसके साथ यह तो पक्का हो गया कि फिल्म बड़ी आसानी से वर्ल्डवाइड 700 करोड़ का बिजनेस कर लेगी।

भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनने के बाद पठान ने अपनी पहले हफ्ते की कमाई से भी रिकॉर्ड तोड़ा है। पठान वर्ल्डवाइड 634 का ग्रॉस कलेक्शन कर पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES