Thursday, December 5, 2024
HomeUncategorizedपहलवानों के समर्थन में किसानों का हल्ला बोल, मुजफ्फरनगर में होगी महापंचायत

पहलवानों के समर्थन में किसानों का हल्ला बोल, मुजफ्फरनगर में होगी महापंचायत

नई दिल्ली। पहलवानों के समर्थन में किसानों का हल्ला बोल जारी है। किसान नेता राकेश टिकैत मुजफ्फरनगर के सोरम गांव में गुरुवार को महापंचायत करेंगे। भारतीय किसान यूनियन के नेता नरेश टिकैत ने कहा कि मुजफ्फरनगर के सोराम गांव में महापंचायत होगी। बता दें कि नरेश टिकैत ने ही पहलवानों को मेडल गंगा में बहाने से रोका था। इस महापंचायत में 50 खाप पहुंचने वाली हैं।

वहीं बताते चलें खाप पंचायत को लेकर भाजपा भी सतर्क है। बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवान कई दिनों से धरने पर बैठे थे। रविवार को पहलवानों को जबरदस्ती जंतर-मंतर से हटा दिाय गया था। मुजफ्फरनगर में 12 साल बाद सर्वखाप पंचायत बुलाई गई है। वहीं भाजपा ने नेताओं को सतर्क कर दिया है। बता दें कि किसान आंदोलन के वक्त भी सर्व खाप पंचायत नहीं हुई थी। उधर, बृजभूषण और पहलवानों के मामले में दिल्ली पुलिस ने कहा है कि इसकी एसआईटी जांच कर रही है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES