हरिद्वार (हि. डिस्कवर)।
बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है प्रखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग वैकेंसी की तारीख भी जारी कर दी है। प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लगने से कुछ ही घंटे पहले अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने तीन विभागों में 201 पदों पर तीन भर्तियां निकाली हैं। तीनों भर्तियों का विज्ञापन जारी करते हुए आयोग ने ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की तिथियां भी जारी कर दी हैं।
पहली भर्ती : मत्स्य विभाग में 28 पद:
मत्स्य विभाग में मत्स्य निरीक्षक के 28 पदों पर भर्ती के लिए 20 जनवरी से पांच मार्च तक आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए आवेदक का मत्स्य विज्ञान में ग्रेजुएशन या जीबी पंत विवि से मात्स्यिकी विज्ञान में चार वर्षीय ग्रेजुएशन कोर्स पास होना जरूरी है।
दूसरी भर्ती : सहकारिता व जीबी पंत विवि में 73 पदों पर मौका:
उत्तराखंड सहकारिता विभाग व जीबी पंत विवि में राजकीय पर्यवेक्षक के 64 पद, सहायक विकास अधिकारी-सहकारी निरीक्षक वर्ग-2 के छह, बीज परीक्षण सहायक के दो और फार्म पर्यवेक्षक के एक पद पर भर्ती के लिए 24 जनवरी से नौ मार्च तक आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए आवेदक का एग्रीकल्चर या इकोनोमिक्स या बॉटनी में ग्रेजुएट होना जरूरी है।