Sunday, September 8, 2024
HomeUncategorizedखाद्य तेल, मूंगफली तेल महंगा, सोयाबीन रिफाइंड और पाम तेल में गिरावट

खाद्य तेल, मूंगफली तेल महंगा, सोयाबीन रिफाइंड और पाम तेल में गिरावट

इंदौर। सप्ताहांत खाद्य तेलों में खरीदी कमी से भाव मिश्रित रंगत लिए रहे। कारोबार में मूंगफली तेल महंगा बिका। सोयाबीन रिफाइंड एवं पाम तेल में भाव कम हुए। तिलहनों में भाव ऊंचे बोले गए। कपास्या खली सामान्य बताई गई।

कारोबार की शुरूआत में मूंगफली तेल 1710 से 1720 रुपये प्रति किलोग्राम खुला जो शनिवार को 1720 से 1740 रुपये प्रति 10 किलोग्राम होकर बंद हुआ। सोयाबीन रिफाइंड 960 से 965 रुपये पर खुलकर 930 से 935 रुपये बिका। पाम तेल 950 से 955 रुपये खुलकर 935 से 940 रुपये होकर बंद हुआ। तिलहन जिन्सों में भाव मजबूत बताए गए। पशु आहार कपास्या खली में साधारण लिवाली से नरमी रही।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES

ADVERTISEMENT