72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अवसर पर सूचना एवं लोक सम्पर्क निदेशालय में अपर निदेशक डॉ. अनिल चंदोला ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर डॉ. चंदोला ने विभागीय अधिकारियों एवं कार्मिकों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ भी दिलाई।
इस अवसर पर संयुक्त निदेशक सूचना राजेश कुमार, श्री आशिष त्रिपाठी, उपनिदेशक नितिन उपाध्याय, सहायक निदेशक मनोज श्रीवास्तव, रवि बिजारनियां एवं विशेष कार्याधिकारी सूचना एम.पी. कैलखुरी सहित सभी अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे।
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.