Thursday, November 21, 2024
Homeउत्तराखंडमोदी सरकार का दिवाली तोहफा। 05 से 10 रुपये तक सस्ता हुआ...

मोदी सरकार का दिवाली तोहफा। 05 से 10 रुपये तक सस्ता हुआ डीजल पेट्रोल।

◆ उत्तराखंड सरकार ने भी किया दो रुपये की सस्ता पेट्रोल-डीजल।

◆ उत्तराखंड में पेट्रोल मिलेगा 07 रुपये सस्ता व डीजल 10 रुपये सस्ता।

नई दिल्ली/देहरादून  (हि. डिस्कवर)।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने देशवासियों को दीपावली पर बड़ा तोहफा देते हुए पेट्रोल और डीजल के दाम कम कर दिये हैं।

सरकार ने डीजल-पेट्रोल से एक्साइज ड्यूटी घटा दी है। कल से डीजल पर कम से कम 10 रुपये और पेट्रोल पर 5 रुपये कम हो जाएंगे।दिवाली की पूर्व संध्या पर सरकार ने देश की जनता को बड़ा तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कमी की घोषणा की है।पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क कल यानी 4 नवंबर से 5 रुपए और 10 रुपए कम कर दिया गया है।

दिवाली की पूर्व संध्या पर, भारत सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कमी की घोषणा की है। पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क कल यानी गुरुवार से क्रमशः 5 रुपये और 10 रुपये कम किया जाएगा।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि कोविड के चलते राज्य में कम वैट इकठ्ठा होने के कारण राज्य सरकार ज्यादा कटौती तो नहीं कर सकती लेकिन केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल 05 रुपये व डीजल 10 रुपये सस्ता करने का वह स्वागत करते हैं व पेट्रोल में 2 रुपये प्रति लीटर सब्सिडी करते हुए प्रदेश भर में अब कल से ही 07 रुपये सस्ता पेट्रोल व 10 रुपये सस्ता डीजल मिलेगा।

पेट्रोल की तुलना में डीजल पर उत्पाद शुल्क में कमी दोगुनी होगी। आगामी रबी सीजन को देखते हुए किसानों के लिए राहत की खबर है। इस राहत के साथ ही पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने की भी उम्मीद बढ़ गई है।

ज्ञात हो कि भारत के अधिकतर शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार चला गया है और लगभग हर रोज 35 पैसे महंगा हो रहा है। 4 अक्टूबर 2021 से 25 अक्टूबर तक पेट्रोल की औसत कीमत में यहां 8 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो चुकी है।

बता दें कि केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल पर सबसे अधिक उत्पाद शुल्क जुटाती है। पिछले साल पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क को 19.98 रुपये से बढ़ाकर 32.9 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया था। इसी तरह डीजल पर शुल्क बढ़ाकर 31.80 रुपये प्रति लीटर किया गया था। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें सुधार के साथ 85 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई हैं और मांग लौटी है, लेकिन सरकार ने उत्पाद शुल्क नहीं घटाया था। इस वजह से आज देश के सभी बड़े शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है। वहीं डेढ़ दर्जन से अधिक राज्यों में डीजल शतक लगा चुका है।

सरकार ने पांच मई, 2020 को उत्पाद शुल्क में बढ़ोतरी कर इसे रिकॉर्ड स्तर पर कर दिया था। उसके बाद से अब तक पेट्रोल के दाम 37.38 रुपये प्रति लीटर बढ़े हैं। इस दौरान डीजल कीमतों में 27.98 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES