पौड़ी गढ़वाल (हि. डिस्कवर)
पौड़ी जनपद के विकास खंड कल्जीखाल के पट्टी कफोलस्यूँ के दर्जनों गाँव में जलापूर्ती कर रहे उत्तराखंड जल संस्थान की ज्वाल्पा देवी पेयजल योजना का जिलाधिकारी आशीष चौहान ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ज्वाल्पा देवी से पानी अप्लिफ्ट कर रहे पम्प हॉउस का बारिकी से निरिक्षण कर जल संस्थान के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
जिलाधिकारी आशीष चौहान भले ही यह बताने में बचते रहे कि आखिर अचानक ज्वाल्पादेवी पहुँच उन्होंने पेयजल सप्लाई से जुड़े सभी यांत्रिक बिषयों का निरीक्षण क्यों किया लेकिन यह साफ है कि आये दिन उनके पास पेयजल से जुडी दर्जनों शिकायतें उन्हें मिलती रहती हैं। इस दौरान उन्होंने ज्वाल्पा देवी फ़िल्टर प्लांट 1.96 एमएलडी से संबंधित रजिस्टर व कागजों की जांच भी की व कर्मियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। यह साफ था कि वे पेयजल सप्लाई के तौर तरीकों से पूर्ण रूप से संतुष्ट नहीं दिखे।
ज्ञात हो कि आये दिन ज्वाल्पा देवी अपलिफ्ट पंपिंग योजना बाधित होने से ग्रामीणो में रोष रहता है व हर दिन किसी न किसी ग्राम सभा से पेयजल की शिकायत जिलाधिकारी कार्यालय व उत्तराखंड जल संस्थान में दर्ज होती रहती है, ऐसे में जिलाधिकारी ने विभागीय अधिशासी अभियंता शिव कुमार राय को निर्देश दिए हैं कि पेयजल संबंधी खामियों को अतिशीघ्र दूर किया जाय। इस दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी व क्षेत्रीय ग्रामीण भी मौजूद थे।