Monday, January 19, 2026
Homeउत्तराखंडरुड़की दो पक्षों में हुआ विवाद, जमकर बरसे लाठी- डंडे, चार लोग...

रुड़की दो पक्षों में हुआ विवाद, जमकर बरसे लाठी- डंडे, चार लोग गंभीर रुप से घायल

रुड़की। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के मकान निर्माण को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। इतना ही नहीं जमकर पथराव और तलवारबाजी भी हुई। जिसमें दोनों पक्षों के करीब सात लोग घायल हो गए। इनमें से चार की गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया है।

वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से तलवार और अन्य सामान बरामद किया है। उधर, सिविल अस्पताल में दोनों पक्षों की भारी भीड़ जमा हो गई। सिविल अस्पताल में कोई विवाद ना हो इसे देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया। गंगनहर कोतवाली प्रभारी बीएल भारती ने बताया कि  मामले की जांच की जा रही है। दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES