Saturday, March 15, 2025
HomeUncategorizedडेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स को गुजरात टाइटंस के हाथों...

डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स को गुजरात टाइटंस के हाथों 6 विकेट से करना पड़ा करारी हार का सामना

नई दिल्ली। डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स को गुजरात टाइटंस के हाथों 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। ये हार दिल्ली टीम के इस सीजन की लगातार दूसरी हार रही, जिसमें दिल्ली टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। कप्तान डेविड वॉर्नर, सरफराज खान और अक्षर पटेल के अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सका। वहीं, 163 रनों का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस ने 18.1 ओवर में लक्ष्य हासिल किया। गुजरात टीम की जीत में डेविड मिलर, साई सुदर्शन और विजय शंकर का अहम योगदान रहा। इस मैच में मिली हार के बाद पोस्ट मैच प्रेजेटेंशन के दौरान डेविड वॉर्नर काफी निराश नजर आए।

इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत ही खराब रही। दिल्ली टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का विकेट मोहम्मद शमी ने लिया। इस दौरान शॉ 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद मिचेल भी 4 रन बनाकर सस्ते में आउट हुए। दिल्ली टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टीम की पारी को संभाला और 32 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 37 रन बनाए। उनका विकेट 67 रन के स्कोर गिरा। इसी स्कोर पर जोसेफ ने राइली रूसो को बिना खाता खोले ही पवेलियन वापस भेजा। इस बीच सरफराज खान ने विकेट पर डटे हुए 30 रन बनाए और डेब्यूटेंट अभिषेक ने 20 रनों की पारी खेली। इसके अलावा अक्षर पटेल ने 36 रनों की तूफानी पारी खेली और टीम को 162 रन के स्कोर तक पहुंचाया।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES