Friday, May 9, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादून अपडेट- नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों पर अब ड्रोन से...

देहरादून अपडेट- नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों पर अब ड्रोन से रखी जाएगी नजर, रिकार्डिंग के आधार पर किया जाएगा चालान

देहरादून। नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी। इसकी रिकार्डिंग के आधार पर इन वाहनों का चालान भी किया जाएगा। मुख्य सचिव डा एसएस संधु ने देहरादून में बढ़ रहे यातायात दबाव को कम करने के लिए गठित अर्बन मेट्रोपोलिटन ट्रांसपोर्ट अथारिटी (यूएमटीए) को फिर से सक्रिय करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जहां भी आवश्यकता हो वहां साईकिल ट्रेक, अंडरपास व अर्बन रोप-वे की संभावनाओं को तलाशा जाए।

मुख्य सचिव एसएस संधु ने सोमवार को सचिवालय में देहरादून में यातायात दबाव को कम करने के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में यातायात प्रबंधन के लिए यूमटीए का गठन किया गया है लेकिन यह अक्रियाशील है। इसे फिर से सक्रिय किया जाए। उन्होंने कहा कि सड़कों में यातायात दबाव कम करने को जहां-जहां अभियंत्रिकी कार्यों से सुधार किए जा सकते हैं, उन पर संबंधित विभाग कार्य शुरू करें। उन्होंने सभी प्रमुख चौराहों से 15 दिनों के भीतर बिजली के पोल स्थानांतरित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां यातायात का अधिक दबाव है वहां सीसी कैमरों व ड्रोन का प्रयोग कर गलत तरीके से खड़े वाहनों का चालान किया जाए।

उन्होंने शहर में स्कूली बसों से लगने वाले जाम को कम करने के लिए स्कूलों से बात कर सुझाव लेने की बात कही। इसके लिए स्कूल टाइम पर परिवहन निगम की बसों का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जो बड़े माल और संस्थान अपनी पार्किंग का प्रयोग नहीं कर रहे हैं अथवा उनका अन्य कार्यों के लिए प्रयोग कर रहे हैं, उन्हें शीघ्र नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाए।

मुख्य सचिव ने यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सार्वजनिक यातायात प्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक वाहनों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके साथ ही इनके संचालन के समय को भी सुनिश्चित किया जाए। नई तकनीक का प्रयोग करते हुए प्रत्येक बस स्टाप पर अगली आने वाली बस के पहुंचने का समय प्रदर्शित किया जाए।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES