Monday, October 20, 2025
Homeउत्तराखंडगौरी कुंड की तबाही के बाद मरने वालों की संख्या 132 पहुंची,...

गौरी कुंड की तबाही के बाद मरने वालों की संख्या 132 पहुंची, 18 अभी भी लापता।

चमोली गढ़वाल  (हि. डिस्कवर)

विगत बर्ष के आंकड़े अगर देखे जाएँ तो जून 2022 से लेकर सितंबर 2022 तक प्राकृतिक आपदाओं में मरने वालों की संख्या कुल 244 आँकी गई है जबकि इस बर्ष जून से लेकर अब तक विभिन्न आपदाओं जिसमें प्राकृतिक आपदा व नदी नालों में बहने जैसी घटनाएं हैं। अब तक कुल 132 लोगों की मारे जाने की खबर है। वहीं गौरी कुंड में पहाड़ गिरने से हुए भूस्खलन में अभी 18 लोग लापता हैं। दिन रात आपदा एवं बचाव कार्य में जुटे एसडीआरएफ के जवानों ने अब तक 1226 लोगों की जान अपनी जान पर खेलकर बचाई है।

प्रदेश में भारी बरसात से कई लोग मारे गए हैं। एक जून से अब तक, मानसून सीजन में 70 दिनों में 132 लोग नदी-नालों में डूबने और अन्य प्राकृतिक आपदाओं में मर चुके हैं। कई लोग अभी भी लापता हैं और उनकी तलाश जारी है। पिछले साल जून से सितंबर तक 244 लोग मारे गए थे।

जून से प्रदेश भर में लगातार बारिश हो रही है। जब भारी बारिश होती है, तो कई स्थानों में भूस्खलन, जलभराव और नदी-नाले और नदियां उफान पर हैं। लोग भूस्खलन और नदियों में बहने से मर रहे हैं। SDRF टीमें संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में सतर्क हैं। एसडीआरएफ जवानों ने जून से अब तक 1226 लोगों को बचाया है, जबकि पिछले वर्ष जून से लेकर अब तक कुल 2193 लोगों की जान बचायी है ।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES