सैन फ्रांसिस्को। खालिस्तानी समर्थक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। देश ही नहीं विदेश में भी खालिस्तानी समर्थक उत्पाद मचा रहे हैं और भारतीयों को निशाना बना रहे हैं। इसी कड़ी में खालिस्तानी समर्थकों के एक समूह ने सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास में आग लगा दी। हालांकि, अग्निशमन विभाग ने आग पर तुरंत काबू पा लिया गया।
सूत्रों के अनुसार इस घटना में कोई बड़ी क्षति या कर्मचारियों को नुकसान नहीं पहुंचा है। स्थानीय, राज्य और संघीय अधिकारियों को इस घटना के बारे में जानकारी दी है। बता दें कि सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर पांच महीने में दूसरा हमला है।
वहीं, खालिस्तानी समर्थकों की इस हरकत की अमेरिका ने कड़ी निंदा की है। अमेरिका ने इसे गंभीर अपराध करार दिया है। विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास के खिलाफ कथित बर्बरता और आगजनी के प्रयास की कड़ी निंदा करता है।