Wednesday, March 12, 2025
HomeUncategorizedदेश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने बनाई नई योजना

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने बनाई नई योजना

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने बॉन्ड से दो अरब डॉलर जुटाने की योजना बनाई है। भारतीय स्टेट बैंक ने बताया कि उसके निदेशक मंडल की अगले हप्ते बैठक होने जा रही है, जिसमें बॉन्ड के सार्वजनिक निर्गम या अन्य तरीकों के जरिए दो अरब डॉलर जुटाने पर विचार होना है। शेयर बाजारों को दी गई सूचना में एसबीआई ने बताया कि उसके केंद्रीय बोर्ड की कार्यकारी समिति की 10 मई को बैठक है, जिसमें प्रस्ताव पर विचार होगा। बीएसई पर एसबीआई का शेयर बीते 2.27 प्रतिशत के नुकसान के साथ 479.60 रुपये पर बंद हुआ।

वहीं, बुधवार को रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट और सीआरआर बढ़ाए जाने वाले कदम को एसबीआई प्रमुख दिनेश खारा ने बाजार की मदद करने वाला कदम बताया है। दिनेश खारा ने कहा कि रिजर्व बैंक का अचानक से नीतिगत दर के साथ-साथ नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) को बढ़ाना, केंद्रीय बैंक के लचीलेपन को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि इससे बाजार को समर्थन मिलेगा। खारा ने आरबीआई के कदम को समस्या से निपटने के लिए अग्रिम कार्रवाई के रूप में रेखांकित किया।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES