Tuesday, October 21, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादून में फिर से फटा कोरोना बम। एफआरआई में 11 आईएफएस...

देहरादून में फिर से फटा कोरोना बम। एफआरआई में 11 आईएफएस अधिकारियों को कोरोना।

देहरादून में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार का बड़ा फैसला, ये जगह हुई कंटेनमेंट जोन घोषित, मास्क पहनकर घर से निकलें, सोशल डिस्टेसिंग का करें पालन। 

देहरादून (हि. डिस्कवर)।

(फ़ाइल फोटो)

देश की राजधानी दिल्ली से एफआरआई में प्रशिक्षण के लिए आये 11 आईएफएस अधिकारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एक बार फिर देहरादून में कोरोना संक्रमण की दहशत फैल गयी है। जिसके फलस्वरूप एफ़आरआई का पुराना होस्टल कंटेनमेन्ट जोन में तब्दील कर दिया गया है।भारतीय वन अनुसंधान केंद्र के पुराने हॉस्टल को सील कर माइक्रो कंटेनमेन्ट ज़ोन बनाया गया है।

ज्ञात हो कि विगत दिनों दिल्ली के 48 आईएफएस ट्रेनिंग के लिये आये थे जिनमें 11 कोविड -19 पॉजिटिव पाए गए। जिनका डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है।

जिलाधिकारी देहरादून डॉ आर राजेश कुमार ने अवगत कराया है जनपद क्षेत्र अंतर्गत इंदिरा गांधी नेशनल एकेडमी ओल्ड हॉस्टल एफ.आर.आई. एवं जी-2 बी-19 तिब्बतन कालोनी डिक्लिन सहस्त्रधारा रोड कुल्हाल में कोरोनावायरस संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के फलस्वरुप क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।

जिलाधिकारी ने उप-जिलाधिकारी सदर को उक्त क्षेत्रों में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग एवं प्रभावी सर्विलांस कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सधिकारी को इन क्षेत्रों में सैंपलिंग कार्य कराते हुए इसकी नियमित मॉनिटरिंग कराने तथा जिला पूर्ति अधिकारी को उक्त क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं एवं खाद्यान्न की आपूर्ति करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपदवासियों से मास्क का उपयोग तथा बाजारों एवं सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी का पालन करने का अनुरोध किया।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES