Thursday, March 13, 2025
Homeउत्तराखंडएचएनबी मेडिकल विवि में रजिस्ट्रार की तैनाती पर विवाद

एचएनबी मेडिकल विवि में रजिस्ट्रार की तैनाती पर विवाद

देहरादून (हि. डिस्कवर)।

एनएचबी मेडिकल यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रार के पद पर चिकित्सा शिक्षा निदेशालय के उप निदेशक की तैनाती को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। रजिस्ट्रार चयन के लिए तय प्रक्रिया न अपनाए जाने पर विभाग से लेकर सोशल मीडिया में सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

सरकार ने एचएनबी मेडिकल यूनिवर्सिटी में संयुक्त सचिव एसएस रावत को रजिस्ट्रार का चार्ज दिया था। लेकिन स्वास्थ्य कारणाों की वजह से अब उन्होंने इस पद पर काम करने में असमर्थता जताई है। इसके बाद विवि में नए रजिस्ट्रार की तैनाती की प्रक्रिया चल रही है। सूत्रों के अनुसार रजिस्ट्रार के लिए चिकित्सा शिक्षा निदेशालय में तैनात उप निदेशक को तैनात करने का प्रस्ताव है। विभाग के सूत्रों का कहना है कि रजिस्ट्रार के चयन में तय प्रक्रिया नहीं अपनाई गई है। जिससे सोशल मीडिया से लेकर विभाग में इस तैनाती को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं।

हालांकि एचएनबी चिकित्सा विवि के कुलपति प्रो हेमचंद्रा ने बताया कि विवि के लिए अभी कामचलाऊ रजिस्ट्रार की व्यवस्था हो रही है। जिन प्रोफेसर का नाम रजिस्ट्रार के लिए सोशल मीडिया में चल रहा है, उनका उनसे कोई निजी ताल्लुक नहीं है। शासन से कुछ नाम मांगे गए थे, जो भेजे गए हैं। उनके लिए विवि की ओर से कोई सिफारिश नहीं की गई है। सरकार जिसे चाहे उसे विवि रजिस्ट्रार का चार्ज दे सकती है। नियमित रजिस्ट्रार की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES