Tuesday, October 21, 2025
HomeUncategorizedकूनो नेशनल पार्क में चीतों की मौत का सिलसिला नहीं ले रहा...

कूनो नेशनल पार्क में चीतों की मौत का सिलसिला नहीं ले रहा थमने का नाम, एक और मादा चीता तिबलिश की मौत की खबर आयी सामने

मध्यप्रदेश। श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क में चीतों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को एक और मादा चीता तिबलिश की मौत की खबर सामने आई है। फिलहाल मादा तिबलिश की मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। कुछ ही दिनों में श्योपुर नेशनल पार्क में छह चीते और तीन शावकों की जान जा चुकी है।कूनो नेशनल पार्क में पिछले चार महीने में नौ चीतों की मौत हो चुकी है।
इसमें छह चीते और तीन शावक शामिल हैं। अब कूनो नेशनल पार्क में 14 चीते और एक शावक बचा है। कूनो नेशनल पार्क में बीते जुलाई में एक मेल चीते सूरज की कॉलर आई में संक्रमण की वजह से मौत हो गई थी। जांच रिपोर्ट में चीते सूरज के गले में घाव और घाव में कीड़े होने की बात सामने आई थी। वहीं, सूरज से पहले जुलाई में ही नर चीता तेजस की मौत हुई थी। कूनो में लगातार हो रही चीतों की मौत से सरकार और वन विभाग चितिंत है।
Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES